Jabalpur Railway Vendor पर ₹1 लाख जुर्माना — UPI पेमेंट न होने पर यात्री से स्मार्टवॉच छीनने पर बैन
Jabalpur Railway Vendor Fine: वेंडर की बदसलूकी का वीडियो वायरल, रेलवे ने की सख्त कार्रवाई

जबलपुर। जबलपुर रेलवे स्टेशन पर एक यात्री के साथ बदसलूकी करने और उसकी स्मार्ट वॉच छीनने के मामले में रेलवे प्रशासन ने बड़ा एक्शन लिया है।
इस घटना के बाद संबंधित वेंडर पर ₹1 लाख का जुर्माना लगाया गया है और आगामी समय के लिए प्लेटफार्म पर काम करने से प्रतिबंधित (बैन) कर दिया गया है।
यूपीआई पेमेंट फेल होने पर वेंडर ने की मारपीट
घटना लगभग पांच दिन पुरानी बताई जा रही है। एक यात्री ने जबलपुर स्टेशन पर एक वेंडर से समोसा खरीदा, लेकिन UPI पेमेंट फेल हो गया।
ट्रेन चलने लगी तो वेंडर ने यात्री को धमकाया, कॉलर पकड़ा और थप्पड़ जड़ दिया। यह पूरी घटना पास खड़े यात्रियों ने अपने मोबाइल में रिकॉर्ड कर ली।
वीडियो में दिखा — वेंडर ने वॉच लेकर छोड़ा यात्री को
करीब 34 सेकंड के वायरल वीडियो में स्पष्ट दिखता है कि वेंडर यात्री को रोके हुए है। जब कई बार UPI ट्रांजैक्शन फेल हो गया, तो यात्री ने मजबूरी में अपनी स्मार्ट वॉच उतारकर वेंडर को दे दी ताकि वह ट्रेन पकड़ सके।
वेंडर ने वॉच लेने के बाद उसे जाने दिया और तीन समोसे थमा दिए। घटना के वायरल होते ही रेलवे प्रशासन की छवि पर सवाल खड़े होने लगे।
लाइसेंस पहले से निरस्त, फिर भी बेच रहा था सामान
रेलवे सूत्रों के अनुसार, संबंधित वेंडर का लाइसेंस पहले ही निरस्त किया जा चुका था। इसके बावजूद वह प्लेटफार्म पर ग़ैरकानूनी रूप से बिक्री कर रहा था।
रेलवे अधिकारियों ने बताया कि ऐसे गंभीर नियम उल्लंघन और यात्रियों से दुर्व्यवहार को देखते हुए वेंडर पर ₹1 लाख का जुर्माना लगाकर स्थायी प्रतिबंध लगाया गया है।







