Itarsi Police Action: बाइक चोरी करने वाला आरोपी 24 घंटे में गिरफ्तार, मोटरसाइकिल बरामद
Itarsi Police Action: इटारसी पुलिस ने 24 घंटे में बाइक चोरी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया। पंजाब नेशनल बैंक के पास हुई थी चोरी, मोटरसाइकिल बरामद।

संवाददाता सनी लालवानी
Itarsi Police Action | थाना इटारसी पुलिस ने तेज़ कार्रवाई करते हुए मोटरसाइकिल चोरी के आरोपी को मात्र 24 घंटे में गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी से चोरी की गई मोटरसाइकिल भी बरामद कर ली है।
यह मामला पंजाब नेशनल बैंक (PNB) इटारसी ब्रांच के पास से वाहन चोरी का था, जिसकी शिकायत फरियादी चंदन मालवीया निवासी इटारसी ने दर्ज कराई थी।
घटना का विवरण
दिनांक 23 अक्टूबर 2025 को फरियादी चंदन मालवीया, जो PNB इटारसी शाखा में कार्यरत हैं, सुबह 9 बजे रोज़ाना की तरह बैंक पहुंचे और अपनी मोटरसाइकिल पार्किंग में लगाकर चाबी निकालना भूल गए।
दोपहर 2:30 बजे जब वे वापस आए, तो वाहन पार्किंग से गायब था।
उन्होंने आसपास खोजबीन की, लेकिन वाहन नहीं मिला।
इस पर थाना इटारसी में अपराध क्रमांक 863/2025 धारा 303(2) बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।
वीडियो वायरल होते ही हरकत में आई पुलिस
घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस अधीक्षक नर्मदापुरम ने तत्काल थाना प्रभारी इटारसी को त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए।
थाना प्रभारी ने हमराह बल की टीम गठित कर जांच शुरू की।
टीम ने वीडियो फुटेज और मुखबिर की सूचना के आधार पर आरोपी की पहचान की और दबिश देकर उसे गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस की त्वरित कार्रवाई पर मिली सराहना
इटारसी पुलिस की इस तेज़ कार्रवाई की स्थानीय नागरिकों और बैंक कर्मचारियों ने सराहना की है।
पुलिस द्वारा आरोपी से पूछताछ जारी है और उसके अन्य आपराधिक कनेक्शन की जांच की जा रही है।







