इटारसी ऑडिटोरियम विवाद: प्रेम प्रसंग को लेकर झगड़ा, युवक दूसरी मंजिल से गिरकर गंभीर घायल
इटारसी के पंडित भवानी शंकर ऑडिटोरियम में प्रेम प्रसंग को लेकर हुए विवाद में युवक दूसरी मंजिल से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस जांच में जुटी।

संवाददाता सनी लालवानी
इटारसी। शहर के पंडित भवानी शंकर ऑडिटोरियम में रविवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब प्रेम प्रसंग को लेकर हुए विवाद के दौरान एक युवक दूसरी मंजिल से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक और उसके परिजनों ने युवती के पिता पर धक्का देने का गंभीर आरोप लगाया है। घटना के बाद युवक को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
प्रेम संबंध को लेकर था विवाद
घायल युवक की पहचान हर्ष चौरे (21) निवासी बूढ़ी माता मंदिर, इटारसी के रूप में हुई है। परिजनों के अनुसार हर्ष और एक युवती के बीच पिछले करीब एक वर्ष से प्रेम संबंध था। दोनों एक ही कॉलेज में अध्ययनरत हैं। इस रिश्ते को लेकर युवती के परिजन नाराज बताए जा रहे थे।

ऑडिटोरियम में हुई हाथापाई
रविवार को पंडित भवानी शंकर ऑडिटोरियम में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के कार्यक्रम की तैयारियां चल रही थीं। इसी दौरान हर्ष और युवती वहां पहुंचे। कुछ समय बाद युवती के परिजन भी मौके पर पहुंच गए, जिसके बाद दोनों पक्षों के बीच कहासुनी शुरू हो गई और मामला हाथापाई तक पहुंच गया।
परिजनों का आरोप है कि युवती के पिता राकेश सोनी, नाना और मामा ने हर्ष के साथ मारपीट की। इस दौरान हर्ष की मां लता चौरे के साथ भी धक्का-मुक्की की गई। आरोप है कि इसी विवाद के बीच हर्ष को दूसरी मंजिल से नीचे धक्का दे दिया गया।

दूसरी मंजिल से गिरने पर गंभीर चोट
हर्ष के दूसरी मंजिल से गिरते ही मौके पर हड़कंप मच गया। उसे तत्काल इटारसी के सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
डॉक्टर बोले – सिर में टांके, छाती और कमर में चोट
ड्यूटी डॉक्टर विकास जैतपुरिया ने बताया कि घायल युवक के सिर में दो टांके लगाए गए हैं। इसके अलावा उसकी छाती और कमर के पास भी चोट आई है। फिलहाल युवक का इलाज जारी है।
पुलिस जांच में जुटी
थाना प्रभारी गौरव सिंह बुंदेला ने बताया कि मामले में दोनों पक्षों के बयान लिए जा रहे हैं। घायला युवक ने युवती के पिता और अन्य परिजनों पर धक्का देने का आरोप लगाया है। सभी पहलुओं की जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
सार्वजनिक स्थल पर सुरक्षा पर सवाल
घटना के बाद शहर में यह सवाल उठने लगे हैं कि सार्वजनिक स्थलों पर इस तरह की घटनाएं कैसे हो रही हैं। ऑडिटोरियम जैसे स्थान पर हुई इस घटना ने कानून-व्यवस्था और सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं।







