टेक्नोलॉजी

iPhone 17 Launch : नई डिज़ाइन, दमदार फीचर और बेहतरीन परफॉर्मेंस के साथ लॉंच हुआ iPhone 17; जानिए कीमत

कैलिफोर्निया / नई दिल्ली। Apple ने 9 सितंबर 2025 को अपने बहुचर्चित “Awe Dropping Event” में iPhone 17 सीरीज़ और कई नए प्रोडक्ट लॉन्च किए। यह इवेंट कैलिफोर्निया के Apple Park में आयोजित हुआ, जिसकी भारत में लाइव स्ट्रीमिंग रात 10:30 बजे से शुरू हुई। इस साल Apple ने iPhone 17 सीरीज को नए डिजाइन, उन्नत फीचर्स और बेहतर परफॉर्मेंस के साथ पेश किया है।

iPhone 17 Series के चार नए मॉडल

Apple ने इस बार चार मॉडल्स पेश किए –

  • iPhone 17
  • iPhone 17 Air (जो Plus मॉडल की जगह लेगा)
  • iPhone 17 Pro
  • iPhone 17 Pro Max

सभी मॉडल iOS 26 पर चलेंगे और इनमें कंपनी के अब तक के सबसे पावरफुल A19 और A19 Pro चिपसेट दिए गए हैं।

iPhone 17 Air – अब तक का सबसे पतला iPhone

  • सिर्फ 5.5 मिमी मोटाई के साथ
  • अब तक का सबसे स्लिम iPhone है।
  • इसमें 6.6 इंच का OLED डिस्प्ले दिया गया है।
  • कैमरे में 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर।

 iPhone 17 के खास फीचर्स

  • अब सामान्य iPhone 17 मॉडल में भी मिलेगा 120Hz ProMotion डिस्प्ले, जो पहले सिर्फ Pro मॉडल्स तक सीमित था।
  • कैमरा लेआउट को वर्टिकल डिजाइन में बदला गया है।

भारत में कीमतें (लगभग)

  • iPhone 17 – ₹89,990 से शुरू
  • iPhone 17 Air – ₹99,990
  • iPhone 17 Pro – ₹1,24,990
  • iPhone 17 Pro Max – ₹1,64,990

इस बार Apple ने iPhone 17 सीरीज़ को साफतौर पर प्रीमियम सेगमेंट में टारगेट किया है।

नए Apple Watch और AirPods भी लॉन्च

  • Apple Watch Series 11, Watch Ultra 3 और Watch SE 3 लॉन्च की गईं।
    • इनमें नया S11 चिप और बेहतर हेल्थ ट्रैकिंग फीचर्स दिए गए हैं।
  • AirPods Pro 3 में उन्नत ऑडियो क्वालिटी, नॉइज़ कैंसलेशन, लंबी बैटरी लाइफ और हेल्थ मॉनिटरिंग जैसे फीचर्स शामिल हैं।

Also Read-Oppo F31 Series भारत में लॉन्च: 7000mAh बैटरी, 50MP कैमरा और जबरदस्त डिजाइन

उपलब्धता

  • भारत में प्री-ऑर्डर 12 सितंबर से शुरू होंगे।
  • आधिकारिक बिक्री 19 सितंबर 2025 से शुरू होगी।

यह इवेंट Apple के लिए इस साल का सबसे बड़ा टेक लॉन्च साबित हुआ, जिसमें कंपनी ने स्मार्टफोन, वॉच और ऑडियो डिवाइसेस को और ज्यादा एडवांस बना कर पेश किया है।

 

 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!