खेल

India vs Pakistan: ऑपरेशन सूर्या से पाकिस्तान ध्वस्त, एशिया कप 2025 में भारत की लगातार दूसरी जीत

India vs Pakistan: एशिया कप 2025 का छठा मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया। इस हाईवोल्टेज मैच में भारतीय टीम ने अपने चिर-प्रतिद्वंदी पाकिस्तान को 7 विकेट से हराकर सुपर-4 में जगह लगभग पक्की कर ली। भारत की ओर से जीत के हीरो कुलदीप यादव रहे जिन्होंने 3 विकेट चटकाए, जबकि कप्तान सूर्यकुमार यादव ने नाबाद 47 रन की पारी खेलकर टीम को लक्ष्य तक पहुंचाया।

पाकिस्तान की बल्लेबाजी ध्वस्त

पाकिस्तान के कप्तान सलमान आगा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी, लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने इस फैसले को गलत साबित किया। जसप्रीत बुमराह और हार्दिक पांड्या ने शुरुआती झटके दिए। इसके बाद साहिबजादा फरहान (44) ने कुछ प्रतिरोध दिखाया, लेकिन कुलदीप यादव की फिरकी के आगे पाकिस्तान टिक नहीं पाया। अंत में शाहीन अफरीदी (33*) ने कुछ बड़े शॉट लगाए और पाकिस्तान ने 20 ओवर में 9 विकेट पर 127 रन बनाए।

कुलदीप की फिरकी का जादू

कुलदीप यादव ने हैट्रिक के करीब पहुंचते हुए लगातार दो विकेट चटकाए और पाकिस्तान की रीढ़ तोड़ दी। उन्होंने 3 विकेट लिए जबकि बुमराह और अक्षर पटेल ने 2-2 विकेट झटके।

भारतीय बल्लेबाजों का दम

128 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया को अभिषेक शर्मा ने ताबड़तोड़ 31 रन बनाकर तेज शुरुआत दी। शुभमन गिल 10 रन बनाकर आउट हुए, लेकिन सूर्या और तिलक वर्मा ने साझेदारी कर भारत को मजबूत स्थिति में पहुंचाया। तिलक 31 रन बनाकर आउट हुए।

अंत में कप्तान सूर्यकुमार यादव (47*) और शिवम दुबे (10*) ने भारत को 15.5 ओवर में 7 विकेट शेष रहते जीत दिलाई।

लगातार दूसरी जीत

इससे पहले भारत ने यूएई को हराया था। लगातार दूसरी जीत से भारत की सुपर-4 में एंट्री तय मानी जा रही है। पाकिस्तान के खिलाफ जीत ने न सिर्फ क्रिकेट मैदान पर बल्कि मनोबल के स्तर पर भी भारत का दबदबा कायम कर दिया।

 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!