Ind Vs Pak Asia Cup Final: भारत चैंपियन बना, पाकिस्तान को 5 विकेट से हराया
भारत ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर एशिया कप टी-20 2025 का खिताब जीत लिया। तिलक वर्मा की नाबाद 69 और कुलदीप यादव के 4 विकेट रहे मैच के हीरो।

Ind Vs Pak Asia Cup Final: भारत ने पाकिस्तान को हराकर एशिया कप टी-20 2025 का खिताब जीत लिया है। दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 147 रन का लक्ष्य दिया था, जिसे भारत ने 5 विकेट खोकर 150 रन बनाकर हासिल कर लिया।
तिलक वर्मा की नाबाद फिफ्टी
भारतीय बल्लेबाज तिलक वर्मा (69)* ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए नाबाद फिफ्टी जड़ी। उनकी पारी ने टीम इंडिया को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई।
कुलदीप यादव का कहर
गेंदबाजी में कुलदीप यादव पाकिस्तान के लिए काल साबित हुए। उन्होंने 4 ओवर में 30 रन देकर 4 विकेट झटके। उनके अलावा जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती और अक्षर पटेल को 2-2 सफलता मिली।
पाकिस्तान की बल्लेबाजी ढही
पाकिस्तान की शुरुआत अच्छी रही और ओपनर साहिबजादा फरहान (57) और फकरजामा (46) ने पहले विकेट के लिए 84 रन जोड़े। लेकिन इसके बाद उनकी बल्लेबाजी लड़खड़ा गई। सात खिलाड़ी दहाई का आंकड़ा नहीं छू सके।
भारत का एशिया कप में दबदबा
इस जीत के साथ भारत ने एक बार फिर एशिया कप में अपना दबदबा साबित किया। फाइनल में भारत ने पाकिस्तान को 5 विकेट से मात देकर चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया।