इटारसी–जबलपुर रेलवे लाइन पर बढ़ रही चोरी की घटनाएँ: गाडरवारा स्टेशन पर महिला यात्री के लाखों के जेवरात चोरी
इटारसी–जबलपुर रेलवे लाइन पर लगातार चोरी की घटनाएँ। गाडरवारा स्टेशन पर महिला यात्री के हैंडबैग से 44,800 रुपए के जेवरात चोरी। जीआरपी ने मामला दर्ज किया।

गाडरवारा। इटारसी–जबलपुर रेलवे लाइन पर लगातार बढ़ रही चोरी की घटनाओं ने यात्रियों की सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। आए दिन पर्स चोरी, सामान गायब होने और महिला यात्रियों को निशाना बनाए जाने के मामले सामने आ रहे हैं, जबकि जीआरपी की सुरक्षा व्यवस्था इन घटनाओं पर अंकुश लगाने में नाकाम दिखाई दे रही है।
प्लेटफॉर्म नंबर 1 पर महिला का हैंडबैग साफ, लाखों के आभूषण गायब
गाडरवारा रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 1 पर सोमवार सुबह एक महिला यात्री ठगी का शिकार हो गई। ट्रेन में चढ़ने की जल्दबाजी में अज्ञात चोर उसके हैंडबैग से एक बड़ा मंगलसूत्र, भारी झुमके और 4,800 रुपए नकद सहित लगभग 44,800 रुपए के जेवरात चुरा ले गए।
कैसे हुई वारदात?
प्रार्थिया शबनम कुरैशी (56 वर्ष) निवासी कामथ वार्ड 6, गाडरवारा, अपने पति राशिद कुरैशी के साथ ट्रेन नंबर 22187 रानी कमलापति–जबलपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस के जनरल कोच में यात्रा कर रही थीं।
यात्रा के दौरान उनका छोटा पीला पर्स—जिसमें कीमती जेवर और नकदी रखी थी—अज्ञात चोरों ने भीड़ का फायदा उठाकर चोरी कर लिया। पीड़िता ने बताया कि “चोरी करने वाले का चेहरा नहीं देख पाई।”
जीआरपी ने दर्ज किया मामला
फरियादिया की शिकायत पर जीआरपी थाना गाडरवारा ने धारा 305(सी) BNS के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पीड़िता ने बताया कि जेवरात की रसीद उसके पास नहीं है, जिसे वह बाद में प्रस्तुत करेगी।
रेल लाइनों पर सुरक्षा सवालों में
इसी मार्ग पर इसके पहले भी महिलाओं के पर्स से पैसे निकाले जाने की शिकायतें मिल चुकी हैं। लगातार हो रही घटनाओं के बाद यात्रियों में असुरक्षा की भावना बढ़ती जा रही है, जबकि जीआरपी को लेकर लोगों का कहना है कि पुलिस “तमस बनी बैठी है” और सक्रियता दिखाने की जरूरत है।







