पति ने की पत्नी की हत्या: नरसिंहपुर के देवरी खुर्द में हंसिये से वार कर उतारा मौत के घाट
नरसिंहपुर जिले के देवरी खुर्द गांव में घरेलू विवाद के चलते पति ने पत्नी की हंसिए से हत्या कर दी। आरोपी गिरफ्तार, पुलिस जांच में जुटी।

नरसिंहपुर समाचार: मध्यप्रदेश के नरसिंहपुर जिले के करेली थाना क्षेत्र के ग्राम देवरी खुर्द वीरान टोला में घरेलू विवाद ने खूनी रूप ले लिया। यहां एक पति ने गुस्से में आकर अपनी पत्नी की हंसिए से हत्या कर दी। घटना रविवार और सोमवार की दरमियानी रात करीब 3:30 बजे की बताई जा रही है।
पुलिस के अनुसार, आरोपी किसान इंद्रजीत (55) ने पत्नी कस्तूरी बाई (50) पर गुस्से में आकर हंसिए से हमला किया। वार गर्दन और पीठ पर इतने गंभीर थे कि महिला की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी ग्रामीणों ने डायल 100 को दी, जिसके बाद करेली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा।
थाना प्रभारी संधीर चौधरी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में घटना का कारण घरेलू विवाद और आरोपी की गुस्सैल प्रवृत्ति सामने आई है। आरोपी को पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
मुख्य बिंदु
- घटना: देवरी खुर्द वीरान टोला, करेली थाना क्षेत्र
- समय: रविवार- सोमवार रात लगभग 3:30 बजे
- आरोपी: इंद्रजीत (55 वर्ष), किसान
- मृतका: कस्तूरी बाई (50 वर्ष)
- कारण: घरेलू विवाद और गुस्सा
- कार्रवाई: आरोपी गिरफ्तार, जांच जारी








