MP में दिल दहला देने वाली वारदात: पति ने पत्नी को किचन में बंद कर जिंदा जलाया, इलाज के दौरान मौत
बहादरपुर बुरहानपुर में घरेलू हिंसा की खौफनाक घटना, पति ने पत्नी को किचन में बंद कर जिंदा जलाया, इलाज के दौरान महिला की मौत, आरोपी फरार।

बुरहानपुर।
मध्यप्रदेश के बुरहानपुर जिले से घरेलू हिंसा की एक रूह कंपा देने वाली घटना सामने आई है। बहादरपुर गांव में एक युवक ने अपनी पत्नी को किचन में बंद कर डीजल डालकर जिंदा जला दिया। गंभीर रूप से झुलसी महिला की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई, जबकि आरोपी पति घटना के बाद से फरार है।
दो दिन से चल रहा था विवाद, सुबह झगड़े के बाद वारदात
जानकारी के अनुसार मृतका ज्योति (33 वर्ष) और उसका पति अरुण पिछले दो दिनों से आपसी विवाद में थे। मंगलवार सुबह करीब 8:30 बजे फिर दोनों के बीच झगड़ा हुआ। इसी दौरान अरुण ने ज्योति को किचन में बंद कर उस पर डीजल डालकर आग लगा दी।
एम्बुलेंस से अस्पताल पहुंची महिला, नहीं बच सकी जान
घटना के बाद गंभीर रूप से झुलसी ज्योति को तत्काल एम्बुलेंस की मदद से जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। महिला की मौत से गांव में सनसनी फैल गई है।
पहले भी करता था मारपीट, परिजनों ने लगाए गंभीर आरोप
मृतका के परिजनों ने आरोप लगाया है कि आरोपी पति अरुण आए दिन ज्योति के साथ मारपीट करता था। उन्होंने इस घटना को सुनियोजित हत्या बताते हुए आरोपी के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग की है।
दो मासूम बेटियां हुईं अनाथ
बताया जा रहा है कि ज्योति मूल रूप से जैनाबाद की रहने वाली थी और उसकी शादी बहादरपुर गांव में हुई थी। दंपती की दो बेटियां, जिनकी उम्र करीब 5 और 6 साल, है। मां की मौत के बाद दोनों बच्चियां बेसहारा हो गई हैं।
बचाने गई देवरानी भी झुलसी
गांव के सरपंच प्रतिनिधि विजय उमाले ने बताया कि घटना के दौरान ज्योति की देवरानी ने उसे बचाने का प्रयास किया, जिसमें वह भी आंशिक रूप से झुलस गई, हालांकि उसकी जान बच गई।
आरोपी फरार, पुलिस तलाश में जुटी
घटना की सूचना मिलते ही लालबाग थाना पुलिस मौके पर पहुंची। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। थाना प्रभारी अमित जादौन ने बताया कि पति-पत्नी के बीच पहले भी विवाद हो चुके थे और आरोपी की तलाश की जा रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
गांव में आक्रोश, न्याय की मांग
इस दिल दहला देने वाली घटना के बाद बहादरपुर गांव में भारी आक्रोश है। ग्रामीणों और परिजनों ने प्रशासन से आरोपी के खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई की मांग की है।








