नर्मदा परिक्रमा पर निकले रघुवंशी समाज के श्रद्धालुओं का सोहागपुर में भव्य स्वागत

संवाददाता राकेश पटेल इक्का
सोहागपुर।
मां नर्मदा की पावन परिक्रमा यात्रा पर निकले रघुवंशी समाज के श्रद्धालुओं का सोहागपुर नगर में भव्य, गरिमामय और श्रद्धापूर्ण स्वागत किया गया। रघुवंशी समाज के लगभग 50 श्रद्धालु मां नर्मदा की परिक्रमा पर निकले हैं, जो अनुशासन, श्रद्धा और संयम के साथ परिक्रमा पथ पर अपनी आध्यात्मिक यात्रा कर रहे हैं।
परिक्रमा वासियों के स्वागत अवसर पर समाज के वरिष्ठ पदाधिकारियों और समाजजनों ने फूल-मालाओं से उनका आत्मीय अभिनंदन किया। इस अवसर पर समाज के वरिष्ठ सदस्य राजकुमार रघुवंशी, सीमा रघुवंशी एवं दीपक रघुवंशी (युवा अध्यक्ष, रघुवंशी समाज) विशेष रूप से उपस्थित रहे। सभी ने परिक्रमा कर रहे श्रद्धालुओं को शुभकामनाएं देते हुए उनकी यात्रा के सुरक्षित, सफल और मंगलमय होने की कामना की।
नर्मदा परिक्रमा—आत्मिक शुद्धि और सेवा का मार्ग
स्वागत कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने कहा कि मां नर्मदा की परिक्रमा केवल एक धार्मिक यात्रा नहीं, बल्कि यह संयम, सेवा, आत्मानुशासन और आध्यात्मिक शुद्धि का मार्ग है। इस प्रकार की यात्राएं समाज में आपसी भाईचारे, सकारात्मक सोच और सांस्कृतिक मूल्यों को मजबूत करती हैं।
श्रद्धालुओं ने जताया आभार
परिक्रमा वासियों ने मां नर्मदा के प्रति अपनी गहरी आस्था व्यक्त करते हुए कहा कि यह यात्रा उन्हें आत्मिक ऊर्जा प्रदान करती है और जीवन को नई दिशा देती है। उन्होंने रघुवंशी समाज के सदस्यों द्वारा किए गए स्नेहपूर्ण स्वागत के लिए आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम सौहार्दपूर्ण एवं भक्तिमय वातावरण में संपन्न हुआ, जहां समाज की एकजुटता, श्रद्धा और सांस्कृतिक चेतना का सुंदर दृश्य देखने को मिला।







