विवेकानंद जयंती व मकर संक्रांति पर दही-चूड़ा भोज का भव्य आयोजन

गुरूग्राम। पूर्वांचल जन कल्याण संघ मारुति कुंज (रजि.) के तत्वावधान में पूर्वांचल भवन, वाटिका कुंज, मारुति कुंज में स्वामी विवेकानंद जयंती एवं मकर संक्रांति के पावन अवसर पर पूर्वांचल परिवार मिलन समारोह एवं दही-चूड़ा भोज का भव्य आयोजन किया गया।
पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी आयोजित इस कार्यक्रम में संस्था द्वारा आमंत्रित गणमान्य व्यक्तियों एवं क्षेत्रवासियों ने अपने परिवार सहित उत्साहपूर्वक भाग लिया तथा अपने विचार साझा किए। कार्यक्रम में मुख्य रूप से वार्ड नंबर 20 के पार्षद नारायण भड़ाना के पिता समाजसेवी बलराज भड़ाना, वार्ड नंबर 19 के पार्षद अमित भड़ाना, गुरुग्राम भाजपा किसान मोर्चा अध्यक्ष अमित भारद्वाज, भाजपा पूर्वांचल प्रकोष्ठ के संयोजक राघवेंद्र सिंह, पूर्व संयोजक विपिन जायसवाल, प्रवासी एकता मंच के अध्यक्ष सत्येंद्र सिंह, पाटलिपुत्र सांस्कृतिक चेतना समिति के अध्यक्ष श्रीप्रकाश राय, डॉ. राजेंद्र प्रसाद फाउंडेशन के अध्यक्ष राजेश पटेल, सीएम विंडो सदस्य श्रीमती सुषमा शर्मा, भाजपा जिला महामंत्री श्रीमती रेखा शर्मा, विंगस्पैन स्कूल के डायरेक्टर अनीस सिंह, एम स्कूल के डायरेक्टर विजय कुंवर, संस्कृति के सारथी संस्था से रामबहादुर सिंह, समाजसेवी राजेश चंद्र सिंह, समाजसेवी ई. आर. के. जायसवाल, विश्व विजय झा, मोहम्मद शमशुल, सत्यनारायण गुप्ता, अनुपम झा सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित हो कर विचार व्यक्त किए।
संस्था के अध्यक्ष विनोद कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य सामाजिक एकता को सुदृढ़ करना, सांस्कृतिक मूल्यों का संरक्षण करना तथा आपसी भाईचारे को मजबूत करना है।
समारोह में उपस्थित लोगों ने स्वामी विवेकानंद के विचारों को आत्मसात करने तथा पूर्वांचल की सांस्कृतिक परंपराओं को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया। कार्यक्रम सौहार्दपूर्ण एवं उल्लासपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ।
कार्यक्रम को सफल बनाने में संस्था के अध्यक्ष विनोद कुमार, महासचिव एस.पी. साह, कोषाध्यक्ष रामप्रकाश यादव, संयोजक राहुल सौरभ, निगरानी समिति अध्यक्ष घनश्याम सिंह, सुदेश्वर सिंह, उपाध्यक्ष रामेश्वर शर्मा, धनंजय कुमार, अभय कुमार, सुभाष सिंह, निखिलेश निखिल, अजीत कुमार, पवन कुमार, सत्येंद्र यादव, रामप्रवेश कुमार, ललन पंडित, पी.के. सिंह, अमित कुमार, शशि भूषण सिंह, प्रेमशंकर शर्मा, प्रमोद तिवारी, रंजीत सिंह, अमित आनंद, जोगेंद्र शर्मा, रंजीत गुप्ता, राजेंद्र कुशवाहा, अरविंद कुमार, रौशन मिश्र, विपिन सिंह, सुशील राजपूत, अरुण कुशवाहा, सुबोध मिश्रा, पंकज कुमार, विजय प्रसाद, जितेंद्र सिंह बाबा, उज्ज्वल मिश्रा, सुमित कुमार, अजय कुमार, कमलेश कुमार सहित अन्य सदस्यों ने महत्वपूर्ण योगदान दिया। कार्यक्रम में गायक अनुराग मिश्रा एवं राजू राज ने अपनी सुमधुर गायकी से समां बांध दिया।

