खेलमध्य प्रदेश

ढिंगसरा में राज्य स्तरीय चौपड़ प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ

सांसद दर्शन सिंह और उद्योगपति विनीत माहेश्वरी ने पांसे डालकर किया उद्घाटन

सालीचौका (नरसिंहपुर)। समीपस्थ ग्राम ढिंगसरा में 15 जनवरी से राज्य स्तरीय विशाल चौपड़ प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ हुआ। पारंपरिक भारतीय खेल चौपड़ को समर्पित इस अनोखी प्रतियोगिता की शुरुआत सांसद दर्शन सिंह चौधरी एवं वरिष्ठ समाजसेवी व उद्योगपति विनीत माहेश्वरी द्वारा पांसे डालकर की गई।

परंपरा, बुद्धि और एकता का प्रतीक है चौपड़

उद्घाटन अवसर पर अतिथियों ने कहा कि चौपड़ हमारा पुरातन एवं पारंपरिक खेल है, जो न केवल मनोरंजन करता है बल्कि

  • आपसी समन्वय,
  • एकता,
  • और बौद्धिक क्षमता को भी सशक्त बनाता है।

जिस प्रकार बाहरी खेल शरीर को मजबूत बनाते हैं, उसी प्रकार चौपड़ और पांसे जैसे खेल दिमागी तंदुरुस्ती के प्रतीक माने जाते हैं।

राज्यभर से जुटे खिलाड़ी, 90 से अधिक टीमें शामिल

इस राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में लगभग 90 टीमों ने भाग लिया है। आसपास के जिलों एवं गांवों से चौपड़-पांसे के जानकार खिलाड़ी, खेल प्रेमी और बड़ी संख्या में दर्शक उपस्थित रहे। ग्राम ढिंगसरा में इस तरह का पहली बार आयोजित यह आयोजन लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बना रहा।

मुख्य एवं विशिष्ट अतिथि रहे मौजूद

कार्यक्रम में—

  • मुख्य अतिथि:
    • नर्मदापुरम-नरसिंहपुर सांसद दर्शन सिंह चौधरी
  • विशिष्ट अतिथि:
    • नर्मदा शुगर मिल संचालक, वरिष्ठ समाजसेवी एवं उद्योगपति विनीत माहेश्वरी
  • अन्य प्रमुख अतिथियों में:
    • मोहरकांत पटेल गुर्जर
    • कीरत सिंह पटेल (दादा भैया, नन्ही बमोरी)
    • निरंजन पटेल
    • राहुल कौरव (धहलवाड़ा)
    • जयनारायण पटेल
    • महेंद्र तोमर (आडेगांव)
      सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

अतिथियों ने की आयोजन की सराहना

सांसद दर्शन सिंह चौधरी ने आयोजकों की कार्यशैली और शानदार आयोजन की प्रशंसा करते हुए कहा कि ऐसी खेल भावनाओं का सम्मान और संरक्षण किया जाना चाहिए, ताकि हमारी परंपराएं जीवित रहें।

उद्योगपति विनीत माहेश्वरी ने कहा कि चौपड़ जैसे खेल मनोरंजन के साथ-साथ सामाजिक एकजुटता, आपसी बंधुत्व और सद्भाव को मजबूत करते हैं। खेलों के माध्यम से समाज में व्यवहारिक और सकारात्मक संबंध बनते हैं।

आयोजकों ने किया अतिथियों का सम्मान

आयोजक टीम एवं ग्राम ढिंगसरा के ग्रामीणों द्वारा सभी अतिथियों का पुष्पहारों से भव्य स्वागत किया गया। आयोजन समिति, खिलाड़ी, वरिष्ठ ग्रामीणजन और युवा वर्ग की सक्रिय सहभागिता से प्रतियोगिता का शुभारंभ अत्यंत सफल रहा।

 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!