गोटेगांव में कलचुरी समाज का भव्य आयोजन — सहस्त्रबाहु जयंती पर महिला सशक्तिकरण एवं सम्मान समारोह संपन्न

संवाददाता अवधेश चौकसे
गोटेगांव ,गत 31 अक्टूबर को नरसिंहपुर जिले के गोटेगांव (श्रीधाम) नगर के सुभाषचंद्र बोस स्टेडियम सभागार में भगवान श्री सहस्त्रबाहु जी के अवतरण दिवस के उपलक्ष्य में कलचुरी समाज द्वारा अखिल भारतीय कलचुरी महिला सशक्तिकरण एवं सम्मान समारोह का भव्य आयोजन किया गया। समाज की मातृशक्ति द्वारा आयोजित यह कार्यक्रम अभूतपूर्व एवं प्रेरणादायी स्वरूप में संपन्न हुआ।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमती अर्चना जायसवाल (राष्ट्रीय संयोजक, कलचुरी एकता महासंघ) एवं श्रीमती मालती राय (महापौर, नगर निगम भोपाल) उपस्थित रहीं।कार्यक्रम की
अध्यक्षता श्रीमती सुमनलता पटैल, डायरेक्टर मणि नागेंद्र सिंह फाउंडेशन स्कूल गोटेगांव ने की।
दोपहर 12 बजे से सायं 5 बजे तक चले इस समारोह में समाज के पदाधिकारी, महिलाएं एवं युवा बड़ी संख्या में शामिल हुए। मंच से वक्ताओं ने महिला सशक्तिकरण, शिक्षा और समाज में एकता की भूमिका पर अपने विचार रखे।
आयोजन समिति में प्रमुख रूप से श्रीमती श्रद्धा चौकसे (स्वागत समिति अध्यक्ष), श्रीमती रजनी राय (पार्षद, नगर पालिका गोटेगांव), श्रीमती मनीषा राय (स्वागत समिति सचिव एवं जिला अध्यक्ष महिला समिति नरसिंहपुर), श्रीमती स्वाति जायसवाल (प्रदेश अध्यक्ष, राष्ट्रीय कलचुरी एकता महासंघ), श्रीमती अर्चना चौकसे (प्रदेश महासचिव, मध्यप्रदेश), श्रीमती जागृति मालवीय (कार्यक्रम संयोजक) एवं श्रीमती आस्था (मंच संचालिका) सहित नगर की अनेक महिला शक्ति उपस्थित रही।
कार्यक्रम के समापन पर भंडारा प्रसाद का वितरण किया गया, जिसमें श्रद्धालुओं और समाजजनों ने बड़ी संख्या में सहभागिता की।
मध्यप्रदेश के इतिहास में जिला नरसिंहपुर में इस तरह का भव्य आयोजन पहली बार हुआ, जिससे समाज में अपार उत्साह और हर्ष की लहर रही।
कार्यक्रम में नई नियुक्तियां भी की गईं जिला युवा अध्यक्ष के रूप में आशीष राय तथा तहसील युवा अध्यक्ष के रूप में हर्ष राय की घोषणा की गई।
सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों का फूलमालाओं से स्वागत कर सम्मान किया गया तथा आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा पर भी चर्चा की गई।
यह आयोजन कलचुरी समाज के लिए नई ऊर्जा, एकता और प्रेरणा का संदेश देने वाला साबित हुआ। जिला अध्यक्ष पंकज चौकसे जिला संयोजक किशोर राय , अध्यक्ष राजेंद्र राय विट्ठल कलचुरी कलार समाज गोटेगांव के अलावा सालीचौका गाडरवारा, करेली तेदुखेड़ा,नरसिंहपुर, चीचली, सांईखेड़ा,सिंहपुरबड़ा, की महिला शक्तियों की उपस्थिति रही।
चर्चा के मुख्य विषय
1 परिवार में महिलाओ की अहम् भूमिका एवं परिवार को संगठित रखने महिलाओ के कर्तव्य
2 घर परिवार के बच्चों को संस्कार, उचित शिक्षा,धर्म और सदाचार देना महिलाओं का कर्तव्य
3 परिवार के बड़े बुजुर्गो का सम्मान और उन्हें बृद्ध आश्रम ना भेजकर उनकी घर में ही उचित देखभाल पर चर्चा
4 महिलाओ का संगठित होने और ऐसे कार्यक्रमों के द्वारा महिलाओ की चेतना जाग्रत करना
5 भगवान सहस्त्र बाहु जी के बारे में विस्तृत जानकारी एवं कलचुरी समाज के विस्तार तथा वैभव पर चर्चा की गई।।







