माँ नर्मदा क्रिकेट क्लब उसराय के तत्वावधान में टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का भव्य समापन
जैविक 11 खुलरी बनी विजेता, मंत्री राव उदय प्रताप सिंह रहे मुख्य अतिथि

गाडरवारा। माँ नर्मदा क्रिकेट क्लब उसराय के तत्वावधान में आयोजित टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन समारोह ग्राम उसराय में भव्य रूप से संपन्न हुआ। कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक एवं प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री राव उदय प्रताप सिंह मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए जैविक 11 खुलरी की टीम ने विजेता का खिताब अपने नाम किया। विजेता टीम को मंत्री राव उदय प्रताप सिंह द्वारा 21,000 रुपये की पुरस्कार राशि एवं ट्रॉफी प्रदान की गई। वहीं उपविजेता रही नर्मदा क्रिकेट क्लब रीछावर को सरपंच मलखान पटेल के सौजन्य से 11,000 रुपये की पुरस्कार राशि प्रदान की गई।
खिलाड़ियों की सराहना, विकास कार्यों के लिए 50 लाख की घोषणा
समारोह को संबोधित करते हुए मंत्री राव उदय प्रताप सिंह ने सभी खिलाड़ियों को उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए बधाई दी। उन्होंने ग्रामीणों की विभिन्न मांगों को स्वीकार करते हुए 50 लाख रुपये की विकास राशि देने की घोषणा की, जिसका उपस्थित ग्रामीणों ने तालियों की गड़गड़ाहट के साथ स्वागत किया।
इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य ऋचा स्थापक ने भी खिलाड़ियों की खेल भावना और आयोजन समिति के प्रयासों की सराहना की।
अतिथियों का हुआ भव्य स्वागत
कार्यक्रम का सफल संचालन रणजीत सिंह मंटू राजपूत द्वारा किया गया। आयोजन समिति के सदस्यों सीताराम राजपूत, रोहित राजपूत, शिवपाल राजपूत, राजा राजपूत, अनुज राजपूत, सूरज राजपूत, मलखान झारिया, सुनील झारिया, राजकुमार ठाकुर, भोजराज सहित अन्य सदस्यों ने अतिथियों का पुष्पहार पहनाकर स्वागत किया।
बड़ी संख्या में पहुंचे खेल प्रेमी
समापन समारोह के दौरान मंडल अध्यक्ष चंद्रकांत शर्मा, दिग्विजय राजपूत, राजेश पटेल, प्रियांक जैन, रंजन स्थापक, मूरत पटेल, सज्जन पटेल, लल्ली पटेल, सुरेन्द्र पटेल, रमाकांत शुक्ला, अज्जू शुक्ला सहित अनेक जनप्रतिनिधि एवं सरपंच गण अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
मैच के दौरान सैकड़ों की संख्या में दर्शक मौजूद रहे, जिन्होंने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। प्रतियोगिता के सफल आयोजन से ग्रामीण अंचल में खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहन मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।








