गाडरवारा की बेटी डॉ. वर्षा श्रीवास्तव का यूपीएससी से चयन, कृषि मंत्रालय में संयुक्त निदेशक पद पर नियुक्ति

गाडरवारा l नगर के लिए यह अत्यंत गर्व और हर्ष का विषय है कि शास्त्री वार्ड निवासी दिनेश श्रीवास्तव एवं श्रीमती शशिकांता श्रीवास्तव की पुत्री डॉ. वर्षा श्रीवास्तव का चयन यूपीएससी से संयुक्त निदेशक ज्वाइन डायरेक्टर के पद पर हुआ है। वर्तमान में वे भारत सरकार के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय के अंतर्गत फसल विकास निदेशालय में पदस्थ की गई हैं। डॉ. वर्षा श्रीवास्तव ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा गाडरवारा से प्राप्त की तथा जवाहरलाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय, जबलपुर से पीएचडी की उपाधि हासिल की है। इससे पूर्व वे कृषि प्रौद्योगिकी अनुप्रयोग एवं अनुसंधान संस्थान, जबलपुर में रिसर्च एसोसिएट के पद पर कार्यरत थी। उनकी यह उपलब्धि निरंतर परिश्रम, लगन, अनुशासन और परिवार के मजबूत सहयोग का परिणाम है। डॉ. वर्षा की सफलता ने न केवल श्रीवास्तव परिवार बल्कि पूरे गाडरवारा और अंचल का मान बढ़ाया है तथा युवाओं, विशेषकर बेटियों के लिए एक प्रेरणास्रोत बनी है। इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर नगरवासियों, शुभचिंतकों और शिक्षण जगत की ओर से उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएँ बधाईयां दी गई हैं l







