Gadarwara Sports News: राष्ट्रीय शालेय वॉलीबॉल प्रतियोगिता हेतु टीमों का आगमन शुरू, स्टेशन और आवास स्थलों पर हुआ भव्य स्वागत
गाडरवारा में 13 से 17 नवंबर तक होने वाली 69वीं राष्ट्रीय शालेय वॉलीबॉल प्रतियोगिता के लिए देशभर से टीमों का आगमन शुरू। लद्दाख टीम का स्टेशन पर भव्य स्वागत किया गया।

गाडरवारा। नगर में खेल उत्सव का माहौल है। 69वीं राष्ट्रीय शालेय वॉलीबॉल प्रतियोगिता (19 आयु वर्ग – बालक एवं बालिका) के लिए देशभर से टीमों का आगमन प्रारंभ हो गया है। प्रतियोगिता का आयोजन 13 नवंबर से 17 नवंबर 2025 तक रूद्र कॉलेज मैदान, गाडरवारा में किया जा रहा है। यह आयोजन प्रदेश के स्कूल शिक्षा एवं परिवहन मंत्री उदयप्रताप सिंह के प्रयासों से संभव हुआ है।
लद्दाख की टीमों का हुआ सबसे पहले आगमन
मंगलवार सुबह प्रतियोगिता की शुरुआत का उल्लास उस वक्त देखने मिला जब श्रीधाम एक्सप्रेस ट्रेन से लद्दाख की बालक एवं बालिका वर्ग की टीम गाडरवारा रेलवे स्टेशन पहुंची।
स्टेशन पर टीमों का भव्य स्वागत आगमन एवं प्रस्थान समिति के प्रभारी शिक्षकों द्वारा किया गया। स्वागत में पुष्पगुच्छ और तिलक से खिलाड़ियों का अभिनंदन किया गया।
आवास स्थलों पर भी हुआ स्वागत
रेलवे स्टेशन से टीमों को उनके निर्धारित आवास स्थलों तक ले जाया गया, जहाँ आवास समिति के सदस्यों ने भी उनका हार्दिक स्वागत किया। खिलाड़ियों और प्रशिक्षकों के चेहरे पर गाडरवारा पहुंचने की खुशी साफ झलक रही थी।
देशभर से टीमों का आना जारी
सहप्रभारी ने बताया कि मंगलवार रात तक केरल, असम, मणिपुर और पश्चिम बंगाल की टीमें भी गाडरवारा पहुंच जाएंगी, जबकि शेष राज्यों की टीमें बुधवार तक आने की संभावना है।
नगर में इस राष्ट्रीय आयोजन को लेकर खिलाड़ियों, आयोजकों और नागरिकों में उत्साह और गर्व का वातावरण देखा जा रहा है।







