गाडरवारा: पेंशनर समाज ने शिव मंदिर में किया सुंदरकांड पाठ का आयोजन, श्रद्धालुओं ने की सहभागिता

गाडरवारा। पेंशनर समाज द्वारा शनिवार को चीचली रोड स्थित नलकूप कॉलोनी के शिव मंदिर में धार्मिक श्रद्धा और भक्ति के साथ सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया। सुबह सर्वप्रथम मंदिर परिसर में स्थापित भगवान भोलेनाथ, गणेशजी, ब्रह्मा, विष्णु, महेश, श्रीराम और हनुमानजी की विधि-विधान से पूजा-अर्चना की गई। इसके बाद सामूहिक रूप से सुंदरकांड पाठ और हनुमान चालीसा का पाठ कर आरती सम्पन्न की गई।
कार्यक्रम के दौरान भक्तिमय वातावरण में सभी सदस्यों ने प्रभु श्रीराम और बजरंगबली से सुख-समृद्धि की कामना की। आयोजन में पेंशनर श्री लाल सिंह कौरव द्वारा प्रसाद वितरण की विशेष व्यवस्था की गई, जिसकी सभी ने सराहना की।
सुंदरकांड पाठ में प्रमुख रूप से उपस्थित रहे—
पी.एस. तिवारी, एम.एस. रघुवंशी, पी.एस. कौरव, रामफल कौरव, रामेश्वर द्विवेदी, उत्तम विश्वकर्मा, आर.के. सिंगोरिया, राकेश तिवारी, जगदीश दुबे, बृजमोहन पाठक, नारायण पवार, रामकुमार दुबे, गोविंद कोरी, राजेंद्र नोरिया, भगवान पटेल, लाल सिंह कौरव, धननालाल साहू सहित पेंशनर समाज के अन्य सदस्य।
सभी ने मिलकर धार्मिक कार्यक्रम को सफल बनाया और भविष्य में भी ऐसे आयोजन नियमित रूप से करते रहने का संकल्प लिया।







