Gadarwara News: नवोदयन्स का दीपावली मिलन समारोह 26 को

गाडरवारा (अवधेश चौकसे)। नवोदय विद्यालय के पूर्व छात्रों के वैश्विक संगठन नवोदयन्स का पूर्व छात्र दीपावली स्नेह मिलन समारोह स्थानीय आज़ाद भवन गाडरवारा में 26 अक्टूबर रविवार सुबह 10 बजे से आयोजित किया गया है जिसमें पीएमश्री नवोदय विद्यालय के प्राचार्य डॉ अरुण कुमार तिवारी मुख्यातिथि होंगे। नवोदय प्रार्थना, सांस्कृतिक कार्यक्रम, परिचय सत्र और अनेक फन गेम्स, स्नेह भोज आदि इस कार्यक्रम के मुख्य आकर्षण होंगे। मातृ शक्ति को समर्पित इस स्नेह मिलन समारोह में उपस्थित नवोदयन्स मातृ शक्तियों को विशेष रूप से सम्मानित किया जाएगा।
आयोजन समिति से डॉ दीपसिंह, हरीश कोरी, नितिन राय, डॉ आशीष उपाध्याय, डॉ श्रीकांत अग्रवाल, अरविंद वर्मा,
कमलेश कुर्मी, सुनील कुर्मी अमिता शर्मा, स्वाति कौरव, डॉ सुनील कतिया, वनसुखलाल पटेल, बुलंद कुशवाहा, डॉ आशुतोष मेहता, डॉ जगदीश वर्मा विमल कौरव, डॉ योगेश गोस्वामी आदि ने अधिक से अधिक पूर्व छात्र-छात्राओं से कार्यक्रम में सहभागिता की अपील की है।








