गाडरवारा: भाजपा ने वीर बालक दिवस मनाया
बाबा जोरावर सिंह व बाबा फतेह सिंह के अमर बलिदान को किया नमन, अटल जयंती श्रृंखला का द्वितीय दिवस

गाडरवारा।
स्थानीय भारतीय जनता पार्टी के तत्वावधान में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 101वीं जयंती श्रृंखला के द्वितीय दिवस पर वीर बालक दिवस आत्मीय एवं भावपूर्ण वातावरण में मनाया गया। यह आयोजन सिंधी गुरुद्वारा, गाडरवारा में साहिबजादा बाबा जोरावर सिंह एवं बाबा फतेह सिंह के अमर त्याग और बलिदान को समर्पित रहा।
पुष्पांजलि अर्पित कर दी गई श्रद्धांजलि
कार्यक्रम के प्रथम चरण में उपस्थित सभी जनों ने साहिबजादों के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी और उनके अद्वितीय बलिदान को नमन किया।
वीर साहिबजादों का बलिदान अतुलनीय : वक्ता
उद्बोधन श्रृंखला में नगरपालिका अध्यक्ष पंडित शिवाकांत मिश्रा, राव संदीप सिंह (जिला अध्यक्ष, भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा), चन्द्रकांत शर्मा (मंडल अध्यक्ष) एवं अनूप जैन (वरिष्ठ कार्यकर्ता) ने अपने सारगर्भित विचार रखे।
वक्ताओं ने कहा कि गुरु गोविंद सिंह जी के साहिबजादों का त्याग, शौर्य और पराक्रम आने वाली पीढ़ियों के लिए सदैव प्रेरणास्रोत रहेगा। अल्पायु में उन्होंने धर्म, संस्कृति और मानवीय मूल्यों की रक्षा के लिए जो अविस्मरणीय और अतुलनीय बलिदान दिया, वह मानव इतिहास की अमिट धरोहर है।
उन्होंने कहा कि मातृभूमि के सम्मान और रक्षा हेतु दिया गया यह बलिदान आने वाली पीढ़ियों को निडरता, कर्तव्यपरायणता और राष्ट्रभक्ति का मार्ग प्रशस्त करता रहेगा।
आयोजन को और प्रभावी बनाने का आश्वासन
मंडल अध्यक्ष श्री चन्द्रकांत शर्मा ने वक्ताओं के आग्रह पर यह विश्वास दिलाया कि आगामी वर्षों में वीर बालक दिवस का आयोजन और अधिक प्रभावी रूप से तथा नई पीढ़ी के बीच व्यापक स्तर पर मनाया जाएगा।
बड़ी संख्या में कार्यकर्ता रहे उपस्थित
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से कार्यक्रम प्रभारी जयप्रकाश वर्मा, भगवान दास त्रिपाठी, सेवाप्राप्त सुरक्षा अधिकारी, अशोक मोलासरिया, बबला जय सिंघानी, शंकर सिंधी, मुन्ना कुशवाहा, वैभव जैन, बाबूलाल जाटव, श्रीमती पूजा तिवारी, हेमंत परचानी, कपिल घारू, श्यामजी वैष्णव, दिनेश कलवानी, अमृतांश कोरी, लवली खनूजा, राजेश मोहन शर्मा, गोविंद देवकिशन सोनी, गोस्वामी सहित अनेक भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के अंत में मंडल महामंत्री शुभम राजपूत ने आभार प्रदर्शन किया।







