Uncategorized
10 दिसम्बर को गाडरवारा में निःशुल्क नेत्र परीक्षण एवं मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर

गाडरवारा न्यूज़।
गाडरवारा में नेत्र रोगियों के लिए राहत की बड़ी खबर है। समाजसेवा के लिए समर्पित श्री साईं श्रद्धा सेवा समिति द्वारा 10 दिसम्बर को सुखदेव भवन, गाडरवारा में निःशुल्क नेत्र परीक्षण और मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह विशेष शिविर आयुष्मान कार्ड धारकों के लिए बेहद लाभकारी होगा क्योंकि इलाज से लेकर आने-जाने तक सभी सुविधाएँ बिल्कुल फ्री रखी गई हैं।
शिविर में मिलने वाली प्रमुख सुविधाएँ
- Free Eye Checkup in Gadarwara
- मोतियाबिंद ऑपरेशन फ्री
- अक्सूर, नाखूना, कांचियाबिंद सहित सभी नेत्र रोगों का उपचार
- आना-जाना, रहना-खाना मुफ्त (Free Transport, Stay & Food)
- पूरे उपचार की जिम्मेदारी सुखसागर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल, जबलपुर की विशेषज्ञ टीम संभालेगी।
शिविर का उद्देश्य
इस शिविर का मुख्य उद्देश्य जरूरतमंद और आर्थिक रूप से कमजोर लोगों तक उच्च गुणवत्ता वाली नेत्र चिकित्सा सेवाएँ पहुंचाना है। समिति हर वर्ष बड़ी संख्या में नेत्र रोगियों को नई रोशनी देने का कार्य कर रही है।
पंजीयन के लिए संपर्क (Registration Contact)
शिविर में पंजीयन हेतु निम्न सदस्यों से संपर्क किया जा सकता है—
- आशीष राय (संस्थापक)
- प्रदीप ब्रिजपुरिया (अध्यक्ष)
- बबलू दवाईवाला (सचिव)
- रूपेश राय, मनीष जायसवाल, सर्वेश राय – स्व. सुभाष राय फाउंडेशन








