देशावाड़ी में बसंत पंचमी पर ग्राम विकास पखवाड़े के तहत पर्यावरण संरक्षण कार्यक्रम

शैलेन्द्र गुप्ता
शाहपुर। बसंत पंचमी के पावन अवसर पर अभ्युदय से ग्रामोदय मध्यप्रदेश ग्राम विकास पखवाड़ा के अंतर्गत ग्राम देशावाड़ी में पर्यावरण संरक्षण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति द्वारा वृक्षारोपण एवं पर्यावरण संरक्षण से जुड़े कार्य किए गए।
कार्यक्रम की जानकारी देते हुए ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति के अध्यक्ष कपिल उइके ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण का अर्थ वायु, जल, भूमि, पेड़-पौधों एवं जीव-जंतुओं की रक्षा करना है। उन्होंने बताया कि प्रदूषण पर नियंत्रण, वृक्षारोपण, ऊर्जा की बचत, सतत उपभोग की नीति अपनाना तथा कचरे का सही प्रबंधन करना आज की सबसे बड़ी आवश्यकता है, ताकि आने वाली पीढ़ियों के लिए पृथ्वी को सुरक्षित और रहने योग्य बनाया जा सके।
कार्यक्रम में शांति वाद निवारण समिति के अध्यक्ष नवरंग आहके सहित रंजेश कोड़ोप, रामजी पंद्रम, विशाल बारसे, पिंकेश बारसे, राजू उइके, बालकदास जी महाराज, कानू आरसे, नितेश बारसे एवं बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे। सभी ने पर्यावरण संरक्षण के लिए सामूहिक प्रयास करने का संकल्प लिया।







