मध्य प्रदेशशिक्षा/नौकरी
शीतलहर के चलते प्री-नर्सरी से कक्षा 3 तक अवकाश घोषित
06 जनवरी 2026 से 10 जनवरी 2026 तक स्कूल रहेंगे बंद

संवाददाता रमेश कुमार सोलंकी
झाबुआ।
शीतलहर एवं तापमान में लगातार गिरावट को देखते हुए कलेक्टर नेहा मीना के आदेशानुसार झाबुआ जिले में संचालित समस्त शासकीय, अशासकीय, सीबीएसई एवं अन्य सभी बोर्ड से संबद्ध विद्यालयों में अध्ययनरत प्ले ग्रुप/प्री-नर्सरी, नर्सरी से कक्षा तीसरी तक के छात्र-छात्राओं के लिए 06 जनवरी 2026 से 10 जनवरी 2026 तक अवकाश घोषित किया गया है।
जिला शिक्षा अधिकारी श्री आर. एस. बामनिया ने जानकारी देते हुए बताया कि उक्त अवधि के दौरान संबंधित कक्षाओं के विद्यार्थियों के लिए विद्यालय संचालन पूर्णतः स्थगित रहेगा। वहीं, कक्षा 4 से ऊपर की कक्षाएं पूर्व में जारी आदेशों एवं निर्देशों के अनुसार निर्धारित समय पर संचालित होती रहेंगी।
प्रशासन द्वारा यह निर्णय बच्चों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। यह आदेश तत्काल प्रभावशील होगा।







