शिवपुरी में बागेश्वर धाम की कथा में गरजे डॉ. नरोत्तम मिश्रा — IAS संतोष वर्मा पर की कड़ी कार्रवाई की मांग

शिवपुरी में बागेश्वर धाम सरकार पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री की चल रही कथा के मंच से पूर्व गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने जोरदार संबोधन दिया।
उन्होंने मंच से आईएएस अधिकारी संतोष वर्मा द्वारा की गई कथित टिप्पणी पर गुस्सा जाहिर करते हुए कहा कि यह बयान हमारी बेटियों को लेकर था, जिसने उन्हें बेहद आहत किया है।
“सरकार कार्रवाई करे, नहीं तो सनातन धर्मियों को करना पड़ेगा” — नरोत्तम मिश्रा
डॉ. मिश्रा ने कहा:
“किसी ने बेटी पर हाथ उठाया हो या गलत शब्द बोले हों, तो दिल भर आता है।
एक संतोष वर्मा नाम के व्यक्ति ने हमारी बेटियों बारे में ऐसे शब्द कहे कि दिल दुख से भर गया।
मैंने सरकार से कार्रवाई की मांग की है, अगर सरकार कार्रवाई नहीं करेगी तो हम करेंगे।”
उन्होंने आगे कहा कि समाज में कई लोग अच्छी बातों को भी नहीं पचा पाते।
उन्होंने आयुर्वेदिक उदाहरण देते हुए कहा कि अमृत जैसे पदार्थ भी कुछ जीवों को नुकसान पहुंचा देते हैं—इसी तरह कुछ ‘विकृत मानसिकता’ वाले लोग अच्छा-बुरा समझ ही नहीं पाते।
IAS अधिकारी पर तीखा प्रहार
मिश्रा ने IAS संतोष वर्मा पर सीधा निशाना साधते हुए कहा कि ऐसे अधिकारियों को
“अमृत जैसे संस्कार पचते नहीं”,
और सरकार को तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए।
कथा स्थल पर उमड़ी भक्तों की भीड़
बागेश्वर धाम कथा स्थल पर हजारों की संख्या में भक्त उमड़े, जहां डॉ. मिश्रा ने कहा:
“मैं यहां कठिनाई में आया हूं, लेकिन यहां जहां-जहां देखता हूं, बागेश्वर सरकार का आशीर्वाद दिखता है।
पूरी जगह भक्तों के मेले में बदल गई है।”







