2 दिवसीय ओलम्पियाड परीक्षा संपन्न, अंतिम दिन डीईओ एवं डीपीसी ने लिया जायजा

संवाददाता अवधेश चौकसे
सालीचौका नरसिंहपुर, विगत दिवस राज्य शिक्षा केंद्र के निर्देशों के परिपालन में नरसिंहपुर जिले के साईंखेड़ा एवं चीचली ब्लॉक के जनपद शिक्षा केंद्र के परीक्षा केन्द्रो में द्वितीय चरण (जिला स्तर )की 2 दिवसीय ओलंपियाड परीक्षा संपन्न हो गई। यहाँ उल्लेखनीय है इस परीक्षा में जन शिक्षा केंद्र पर प्रथम चरण की ओलम्पियाड परीक्षा में सफल शासकीय शालाओं के चयनित दूसरी से तीसरी, चौथी से पांचवी तथा छठवीं से आठवीं तक अध्ययनरत छात्र छात्राओ ने सहभागिता की । इस परीक्षा के लिए साईंखेडा ब्लॉक के केंद्र शासकीय आदर्श उ मा विद्यालय गाडरवारा एवं चीचली ब्लॉक के केंद्र शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय चीचली को बनाया गया था। अंतिम दिन इस परीक्षा में कक्षा 4 से 5 एवं 6 से 8 वी तक के छात्र छात्राओं ने सुबह 10 से 11:30, दोपहर 12 से 1:30 एवं दोपहर 2 बजे से 3:30 एवं 3:45 से 5:15 बजे तक की 4 पालियों में हिंदी, अंग्रेजी, पर्यावरण, गणित, विज्ञान एवं सामाजिक विज्ञान विषयों के पेपर ओएमआर शीट पर हल किये। केन्द्रो पर विद्यार्थियों के लिए भोजन के पेकिट भी प्रदान किये गये। अंतिम दिन आदर्श स्कूल गाडरवारा के केंद्र पर जिला शिक्षा अधिकारी प्रतुल इंदुरख्या, डीपीसी मनीष चौकसे, प्रभारी एपीसी समीर त्यागी ने निरीक्षण कर व्यवस्थाओ का जायजा लिया। चीचली विकासखंड में भी डीपीसी एवं एपीसी ने परीक्षा का अवलोकन किया। परीक्षा के आयोजन में केंद्र अध्यक्ष आर पी महिलाँग, भूपेश ठाकुर सहित बीआरसी डी के पटैल एवं संदीप स्थापक सहित समस्त बीएसी, सीएसी का सहयोग रहा







