गाडरवारा में जबलपुर–यशवंतपुर ट्रेन स्टॉपेज की मांग, सांसद दर्शन सिंह से की मुलाकात
गाडरवारा स्टेशन पर जबलपुर–यशवंतपुर ट्रेन के स्टॉपेज की मांग को लेकर भाजपा नेताओं ने सांसद दर्शन सिंह से मुलाकात की। क्षेत्रीय यात्रियों को सुविधा देने की मांग पर चर्चा हुई

गाडरवारा। क्षेत्रीय यात्रियों की लंबे समय से चली आ रही मांग को लेकर जबलपुर–यशवंतपुर ट्रेन के गाडरवारा स्टेशन पर ठहराव की मांग एक बार फिर जोर पकड़ने लगी है। इसी क्रम में गत सोमवार को नर्मदापुरम–नरसिंहपुर संसदीय क्षेत्र के सांसद दर्शन सिंह से भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता राजेश जैन एवं झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ के जिला संयोजक राजेश मोहन शर्मा ने मुलाकात की।
क्षेत्रीय समस्याओं पर हुई चर्चा
मुलाकात के दौरान प्रतिनिधियों ने गाडरवारा एवं आसपास के क्षेत्र की विभिन्न जनसमस्याओं से सांसद को अवगत कराया। साथ ही जबलपुर–यशवंतपुर ट्रेन के गाडरवारा स्टेशन पर स्टॉपेज की आवश्यकता को प्रमुखता से रखते हुए कहा कि इससे क्षेत्र के यात्रियों को लंबी दूरी की यात्रा में बड़ी सुविधा मिलेगी।
यात्रियों को मिलेगा सीधा लाभ
नेताओं ने बताया कि गाडरवारा एक प्रमुख औद्योगिक और व्यापारिक क्षेत्र है, जहां से बड़ी संख्या में यात्री जबलपुर, भोपाल, नागपुर एवं दक्षिण भारत की ओर यात्रा करते हैं। ऐसे में जबलपुर–यशवंतपुर ट्रेन का ठहराव होने से क्षेत्र के नागरिकों, व्यापारियों और छात्रों को सीधा लाभ मिलेगा।
सांसद ने दिया सकारात्मक आश्वासन
सांसद दर्शन सिंह ने प्रतिनिधिमंडल की मांगों को गंभीरता से सुनते हुए उचित स्तर पर रेलवे विभाग से चर्चा कर आवश्यक पहल करने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि जनहित से जुड़े मुद्दों पर हरसंभव प्रयास किए जाएंगे।







