गोटेगांव में नाले के पास मिला विकलांग युवक का शव, इलाके में फैली सनसनी
नरसिंहपुर जिले के गोटेगांव में पुराना बस स्टैंड क्षेत्र के नाले के पास विकलांग युवक का शव मिला, 19 तारीख से था लापता, पुलिस जांच में जुटी।

गोटेगांव।
नरसिंहपुर जिले के गोटेगांव नगर के पुराना बस स्टैंड क्षेत्र अंतर्गत बालाजी धाम कॉलोनी स्थित एक नाले के पास एक विकलांग युवक का शव मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। घटना की सूचना मिलते ही आसपास के क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गईं।
19 तारीख से था लापता, गुमशुदगी का मामला दर्ज
प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक युवक 19 तारीख से गुमशुदा था, जिसकी गुम इंसान के तहत थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। पुलिस लगातार मामले की जांच कर रही थी।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर की पंचनामा कार्रवाई
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और नगर पालिका कर्मचारियों की मदद से शव को नाले से बाहर निकलवाया। इसके बाद पुलिस द्वारा पंचनामा कार्रवाई की गई।

मृतक की हुई शिनाख्त
मामले की जानकारी देते हुए उपनिरीक्षक अभिषेक पटेल ने बताया कि मृतक की शिनाख्त
चुन्नी यादव, पिता रामप्रसाद यादव, निवासी गोटेगांव के रूप में हुई है। मृतक विकलांग था और उसी की गुमशुदगी की रिपोर्ट 19 तारीख को दर्ज हुई थी।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद होगा मौत के कारणों का खुलासा
पुलिस के अनुसार शव को फिलहाल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के शव गृह में सुरक्षित रखा गया है।
पोस्टमार्टम के बाद ही मौत के वास्तविक कारणों का खुलासा हो सकेगा। फिलहाल पुलिस पंचनामा कर अग्रिम कार्रवाई में जुटी हुई है।







