भोपाल में सनकी आशिक का तांडव, होटल की छत पर प्रेमिका को मारी गोली
भोपाल के छोला मंदिर थाना क्षेत्र में सनकी प्रेमी ने होटल की छत पर प्रेमिका को बंधक बनाकर गोली मारी, पुलिस की तत्परता से युवती की जान बची।

भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के छोला मंदिर थाना क्षेत्र से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक सिरफिरे प्रेमी ने फिल्म डर की तर्ज पर अपनी प्रेमिका को होटल की छत पर बंधक बना लिया। करीब आधे घंटे तक चले हाई-वोल्टेज ड्रामे के दौरान आरोपी ने युवती के कंधे पर गोली चला दी। पुलिस की तत्परता से युवती की जान बच गई और आरोपी को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया।
दोस्तों के साथ होटल आई थी युवती
प्राप्त जानकारी के अनुसार युवती अपने कुछ दोस्तों के साथ छोला मंदिर थाना क्षेत्र स्थित एक होटल में आई थी। इसी दौरान उसका कथित प्रेमी वहां पहुंच गया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक आरोपी पहले से ही आक्रोशित था और उसके पास अवैध पिस्तौल थी। उसने होटल की छत पर युवती को अकेला पाकर उसे गन पॉइंट पर ले लिया और बंधक बना लिया।
पुलिस को दी खुली चुनौती
होटल कर्मचारियों ने स्थिति की गंभीरता को देखते हुए तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने आरोपी को समझाने का प्रयास किया और आत्मसमर्पण के लिए कहा, लेकिन युवक ने पुलिस पर ही पिस्तौल तान दी। आरोपी लगातार धमकी देता रहा कि यदि कोई नजदीक आया तो वह युवती की जान ले लेगा। इससे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
कंधे में लगी गोली, पुलिस ने बचाई जान
करीब 30 मिनट तक चले इस तनावपूर्ण घटनाक्रम के बीच आरोपी ने अचानक फायर कर दिया। गोली युवती के कंधे में लगी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। इसी दौरान पुलिस ने साहस दिखाते हुए आरोपी पर काबू पा लिया और उसे निहत्था कर गिरफ्तार कर लिया। घायल युवती को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों के अनुसार उसकी हालत अब स्थिर है और वह खतरे से बाहर है।
हथियार की जांच, आरोपी से पूछताछ जारी
पुलिस ने आरोपी के पास से अवैध पिस्तौल बरामद कर ली है। प्रारंभिक जांच में मामला एकतरफा प्यार या प्रेम संबंधों में विवाद से जुड़ा बताया जा रहा है। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि आरोपी को हथियार कहां से मिला और घटना के पीछे की असली वजह क्या है।
स्थानीय पुलिस अधिकारी के अनुसार—
“युवती सुरक्षित है। आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है और पूरे मामले की हर एंगल से जांच की जा रही है। कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।”







