मनोरंजन

Coolie Censored with A Certificate: 14 अगस्त को रिलीज होगी ‘कुली’, लेकिन हर कोई नहीं देख पाएगा रजनीकांत का एक्शन

Coolie Censored with A Certificate: साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘कुली’ 14 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। फिल्म का ट्रेलर पहले ही आ चुका है और दर्शकों में जबरदस्त उत्साह है। हालांकि अब एक चौंकाने वाली खबर आई है कि सेंसर बोर्ड ने इस फिल्म को ‘A’ सर्टिफिकेट दिया है। इसका मतलब है कि 18 साल से कम उम्र के दर्शक इस फिल्म को नहीं देख सकते। इस वजह से रजनीकांत के नाबालिग फैंस को बड़ा झटका लगा है।

A सर्टिफिकेट क्यों मिला ‘कुली’ को

‘A’ सर्टिफिकेट तभी दिया जाता है जब फिल्म में अधिक हिंसा या अश्लीलता होती है। रजनीकांत की फिल्म ‘कुली’ एक एक्शन थ्रिलर है जिसमें खून-खराबे वाले दृश्य हो सकते हैं। इसी वजह से सेंसर बोर्ड ने इसे केवल वयस्कों के लिए उपयुक्त माना है। रजनीकांत की यह पहली फिल्म नहीं है जिसे A सर्टिफिकेट मिला है। इससे पहले 1982 में आई ‘पुडुक्काविधाई’ और ‘रंग’ जैसी फिल्मों को भी यही सर्टिफिकेट मिला था। इसके अलावा 1985 में आई ‘नान सिगप्पु मनीथा’ को भी A सर्टिफिकेट मिला था।

निर्देशक लोकेश कनागराज के लिए पहली बार

इस फिल्म के निर्देशक हैं लोकेश कनागराज। उनके निर्देशन में बनी यह पहली फिल्म है जिसे A सर्टिफिकेट मिला है। इससे पहले उनकी सभी फिल्मों जैसे ‘विक्रम’, ‘कैथी’, ‘मास्टर’ और ‘लियो’ को U/A सर्टिफिकेट मिला था जो बच्चों के साथ देखने की अनुमति देता है। ‘कुली’ को लेकर लोगों में उम्मीदें बहुत ज्यादा हैं क्योंकि लोकेश और रजनीकांत पहली बार साथ काम कर रहे हैं।

स्टार कास्ट और बॉक्स ऑफिस क्लैश

‘कुली’ फिल्म को Sun Pictures के बैनर तले बनाया गया है और इसमें एक से बढ़कर एक सितारे नजर आने वाले हैं। रजनीकांत के अलावा इस फिल्म में नागार्जुन, उपेंद्र, सौबिन शाहिर, सत्यराज, श्रुति हासन, रेबा मोनिका जॉन, जूनियर एमजीआर और मोनीषा ब्लेसी जैसे कलाकार प्रमुख भूमिकाओं में हैं। खास बात यह है कि रजनीकांत की यह फिल्म 14 अगस्त को बॉक्स ऑफिस पर ऋतिक रोशन की फिल्म ‘वॉर 2’ से टकराएगी। ‘वॉर 2’ में जूनियर एनटीआर और कियारा आडवाणी भी हैं। दोनों फिल्मों की टक्कर से बॉक्स ऑफिस पर बड़ा मुकाबला देखने को मिलेगा।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!