पोडार चौराहा से गाडरवारा तक निकलेगी संविधान सम्मान एवं तिरंगा यात्रा
26 जनवरी को युवाओं की पहल, राष्ट्रप्रेम और संविधान मूल्यों का संदेश

गाडरवारा।गणतंत्र दिवस के अवसर पर 26 जनवरी 2026 को गाडरवारा विधानसभा क्षेत्र में पहली बार युवाओं की पहल पर संविधान सम्मान एवं तिरंगा यात्रा रैली का आयोजन किया जा रहा है। यह यात्रा सालीचौका नगर परिषद के पोडार चौराहा से प्रारंभ होकर विभिन्न ग्रामीण और नगरीय क्षेत्रों से गुजरते हुए गाडरवारा के पलोटनगंज में संपन्न होगी।
यह तिरंगा यात्रा सालीचौका से प्रारंभ होकर बसुरिया, बारहाबड़ा, सूखा खैरी होते हुए नगर परिषद चीचली क्षेत्र में भ्रमण करेगी। इसके पश्चात यात्रा गाडरवारा पहुंचकर संपन्न होगी।
युवाओं की ऐतिहासिक पहल, पहली बार होगा ऐसा आयोजन
आयोजकों के अनुसार यह आयोजन युवाओं द्वारा पहली बार किया जा रहा है, जिसमें बड़ी संख्या में युवा बाइक रैली के माध्यम से तिरंगा यात्रा और संविधान सम्मान रैली में शामिल होंगे। गाडरवारा विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सभी कस्बाई और ग्रामीण क्षेत्रों से युवाओं के बड़ी संख्या में शामिल होने की संभावना जताई जा रही है।
संविधान और बाबा साहब के विचारों को समर्पित यात्रा
आयोजकों ने स्पष्ट किया कि यह यात्रा किसी व्यक्ति, दल, संगठन, वर्ग, जाति या समुदाय विशेष की नहीं, बल्कि भारत के संविधान और बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर के विचारों को समर्पित है। इसका उद्देश्य जन-जन में राष्ट्रप्रेम, लोकतांत्रिक मूल्यों और संविधान की मान्यताओं के प्रति जागरूकता फैलाना है।
अधिक से अधिक लोगों से शामिल होने की अपील
आयोजन समिति ने क्षेत्र के सभी नागरिकों, युवाओं और संविधान प्रेमियों से अपील की है कि वे इस संविधान सम्मान एवं तिरंगा यात्रा में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर इसे सफल बनाएं और देशभक्ति व संवैधानिक मूल्यों के प्रति अपनी आस्था व्यक्त करें।







