कांग्रेस संगठन विस्तार: नरसिंहपुर जिले में ब्लॉक स्तर पर मंडलम अध्यक्षों की नियुक्ति

नरसिंहपुर।
प्रदेश कांग्रेस प्रभारी माननीय श्री हरीश चौधरी जी एवं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री जीतू पटवारी जी के निर्देशानुसार तथा जिला कांग्रेस अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक श्रीमती सुनीता जी पटेल की अनुशंसा पर नरसिंहपुर जिले में समस्त ब्लॉक स्तर पर मंडलम अध्यक्षों की नियुक्ति की गई है।
जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा जारी नियुक्ति-पत्र में सभी नव-नियुक्त मंडलम अध्यक्षों को हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए यह विश्वास व्यक्त किया गया है कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में पूरी ईमानदारी, निष्ठा एवं संगठनात्मक समर्पण के साथ कार्य करते हुए कांग्रेस पार्टी को जमीनी स्तर पर मजबूत बनाएंगे।
नियुक्तियां गोटेगांव, गाडरवारा, तेंदूखेड़ा एवं नरसिंहपुर विधानसभा क्षेत्रों के अंतर्गत विभिन्न मंडलमों में की गई हैं, जिससे संगठन को बूथ से लेकर ब्लॉक स्तर तक और अधिक सशक्त किया जा सके।
जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती सुनीता पटेल ने सभी नव-नियुक्त पदाधिकारियों से अपेक्षा व्यक्त की कि वे पार्टी की नीतियों, विचारधारा एवं जनहित के मुद्दों को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य पूरी प्रतिबद्धता के साथ करेंगे।








