पांच दिवसीय 69वीं राष्ट्रीय शालेय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का रंगारंग शुभारंभ
स्कूल शिक्षा मंत्री राव उदयप्रताप सिंह और जनप्रतिनिधियों ने किया शुभारंभ — “खेल की क्षमताओं का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन ही सच्ची जीत है”

गाडरवारा (नरसिंहपुर)। खेल भावना, जोश और एकता के माहौल में गुरुवार को गाडरवारा के पुराना कॉलेज स्थित रूद्र मैदान पर 69वीं राष्ट्रीय शालेय वॉलीबॉल प्रतियोगिता (Under-19 बालक/बालिका वर्ग) का भव्य शुभारंभ हुआ।
यह प्रतियोगिता लोक शिक्षण संचालनालय भोपाल, स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया और प्रदेश के स्कूल शिक्षा मंत्री राव उदयप्रताप सिंह के मार्गदर्शन में आयोजित की जा रही है।
यह पांच दिवसीय राष्ट्रीय प्रतियोगिता 17 नवंबर तक चलेगी, जिसमें देशभर के 33 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से आए 759 खिलाड़ी और 165 अधिकारी भाग ले रहे हैं।

माँ सरस्वती पूजन के साथ हुई शुरुआत, मार्च पास्ट ने जीता दिल
कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण और पूजन-अर्चन के साथ हुआ।
इसके बाद विभिन्न राज्यों की टीमों ने आकर्षक मार्च पास्ट निकालकर दर्शकों का मन मोह लिया। खिलाड़ियों के कदमों की ताल, बैंड की धुन और जोश से पूरा मैदान गूंज उठा।

अतिथियों का स्वागत जिला शिक्षा अधिकारी प्रतुल इंदुरख्या और उनकी टीम ने पुष्पगुच्छ भेंट कर किया।
मुख्य मंच पर उपस्थित अतिथियों में प्रदेश के स्कूल शिक्षा एवं परिवहन मंत्री राव उदयप्रताप सिंह, राज्यसभा के पूर्व सांसद कैलाश सोनी, कलेक्टर रजनी सिंह, नगर पालिका अध्यक्ष शिवाकांत मिश्रा, भाजपा जिला अध्यक्ष रामसनेही पाठक, जिला पंचायत अध्यक्ष ज्योति काकोड़िया, पूर्व विधायक साधना स्थापक, पुलिस अधीक्षक डॉ. ऋषिकेश मीणा सहित अनेक जनप्रतिनिधि, अधिकारी और नागरिक मौजूद रहे।
मंत्री राव उदयप्रताप सिंह बोले – “खेल सिखाते हैं अनुशासन, सहयोग और आत्मविश्वास”
मुख्य अतिथि राव उदयप्रताप सिंह ने अपने उद्बोधन में कहा —
“यह गर्व की बात है कि गाडरवारा में देशभर की टीमें एक मंच पर एकत्र हुई हैं। विविधता में एकता का यह दृश्य अपने आप में अनोखा है। खिलाड़ी यदि अपनी क्षमताओं का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करें, तो वही सच्ची जीत होती है। खेल अनुशासन, परिश्रम और आत्मविश्वास का प्रतीक हैं।”

उन्होंने कहा कि खेलों से बच्चों में मानसिक और शारीरिक विकास के साथ टीम भावना भी विकसित होती है।
मंत्री ने जिले के सभी स्कूलों से आग्रह किया कि वे अपने विद्यार्थियों को मैच दिखाने के लिए मैदान पर लाएँ, ताकि बच्चे राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों के खेल से सीख सकें।
कैलाश सोनी ने कहा — “गाडरवारा मप्र की विशिष्ट नगरी है”
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे पूर्व सांसद कैलाश सोनी ने कहा —
“गाडरवारा मध्यप्रदेश की विशिष्ट नगरी है, जहाँ आचार्य रजनीश (ओशो) का कर्मक्षेत्र रहा। यहाँ राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं का आयोजन होना गौरव की बात है।”
उन्होंने कहा कि आधुनिक जीवनशैली और मोबाइल संस्कृति ने बच्चों को खेलों से दूर कर दिया है, लेकिन इस तरह की प्रतियोगिताएँ खेल भावना को पुनर्जीवित करती हैं और युवाओं में शारीरिक स्फूर्ति भरती हैं।
सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने बढ़ाया उत्साह
उद्घाटन समारोह में कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, नवोदय विद्यालय और काबरा मेमोरियल पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने आकर्षक सांस्कृतिक नृत्य प्रस्तुतियाँ दीं, जिनमें भारतीय संस्कृति की झलक साफ दिखाई दी।
छात्रा सौम्या तोमर ने खिलाड़ियों को शपथ दिलाई।
कार्यक्रम का मंच संचालन दीपक अग्निहोत्री और मनीष शंकर तिवारी ने किया, जबकि आभार प्रदर्शन जिला क्रीड़ा अधिकारी अनुज जैन ने किया।
गुब्बारे उड़ाकर हुआ प्रतियोगिता का शुभारंभ
मुख्य अतिथि राव उदयप्रताप सिंह और कैलाश सोनी ने मंच से प्रतियोगिता के औपचारिक शुभारंभ की घोषणा की और रंगीन गुब्बारे उड़ाकर खेलों का संदेश दिया।
इस अवसर पर मंत्री ने कैलाश सोनी को सम्मान स्वरूप स्मृति चिन्ह भेंट किया।
आयोजन में मौजूद रहे अनेक गणमान्य
इस अवसर पर नरेश पाठक, भैयाराम पटेल, विष्णु शर्मा, अभिलाष मिश्रा, वीरेंद्र फौजदार, मुकेश मरैया, योगेश कौरव, अंजू शुक्ला, राजेंद्र साहू, अनूप जैन, डॉ. हरगोविंद पटेल, राव संदीप सिंह, सहित नगर और जिले के कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में लोक शिक्षण संचनालय के उप संचालक आलोक खरे, संयुक्त संचालक (जबलपुर संभाग) अरुण इंगले, एसडीएम कलावती ब्यारे, डीपीसी मनीष चौकसे, सहायक संचालक सीमा डोंगरे, नीलम मरावी सहित शिक्षा विभाग के अधिकारी भी मौजूद थे।
खेलों से गूंज उठा गाडरवारा
गाडरवारा शहर इन दिनों खेल भावना से सराबोर है। मैदानों पर बच्चों की ऊर्जा और दर्शकों का उत्साह इस आयोजन को यादगार बना रहा है।
स्थानीय नागरिकों ने बाहरी राज्यों से आए खिलाड़ियों के स्वागत और सहयोग में मिसाल पेश की है।







