रेप के बाद कॉलेज छात्रा की हत्या, शव नर्मदा में बहाया
एकतरफा प्यार में दरिंदगी, सुसाइड बताकर पुलिस को किया गुमराह

संवाददाता राकेश पटेल इक्का
नर्मदापुरम।
एकतरफा प्रेम में पनपे जुनून ने इंसानियत को शर्मसार कर दिया। नर्मदापुरम जिले में 17 वर्षीय कॉलेज छात्रा के साथ दुष्कर्म के बाद उसकी निर्मम हत्या कर शव को नर्मदा नदी में बहाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पुलिस ने आरोपी आकाश सोलंकी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
बातचीत बंद होने से आरोपी में पनपा आक्रोश
पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह छात्रा से एकतरफा प्रेम करता था। पिछले 10–12 दिनों से छात्रा द्वारा बातचीत बंद किए जाने से वह गुस्से और बदले की भावना से भर गया था।
मिलने के बहाने ले गया नर्मदा घाट
28 दिसंबर की रात आरोपी ने आखिरी बार मिलने के बहाने छात्रा को बुलाया और बहला-फुसलाकर बुधनी रोड स्थित नर्मदा पुल के नीचे खर्राघाट ले गया। वहां एकांत का फायदा उठाकर उसने नाबालिग छात्रा के साथ दुष्कर्म किया। पहचान उजागर होने के डर से उसने गला दबाकर हत्या कर दी और सबूत मिटाने के उद्देश्य से शव को नर्मदा नदी के तेज बहाव में फेंक दिया।
आत्महत्या की झूठी कहानी से पुलिस को किया गुमराह
29 दिसंबर को छात्रा के घर न लौटने और मोबाइल बंद मिलने पर परिजनों ने उसकी सहेली से संपर्क किया। सहेली ने बताया कि छात्रा आरोपी आकाश के साथ गई थी। परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया।
शुरुआती पूछताछ में आरोपी आत्महत्या की झूठी कहानी गढ़ता रहा, लेकिन बार-बार बयान बदलने से पुलिस का संदेह गहराता गया।
सर्च ऑपरेशन में दो दिन बाद मिला शव
एसडीओपी जितेंद्र पाठक एवं थाना प्रभारी कंचन सिंह ठाकुर के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने SDERF के साथ सर्च ऑपरेशन चलाया। दो दिन बाद ग्राम रंढाल के पास नदी किनारे छात्रा का शव बरामद किया गया।
पोस्टमार्टम में हत्या और दुष्कर्म की पुष्टि
शॉर्ट पोस्टमार्टम रिपोर्ट में दुष्कर्म और गला दबाकर हत्या की पुष्टि हुई। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 64 (दुष्कर्म), 103 (हत्या) एवं पॉक्सो एक्ट की धारा 5/6 के तहत मामला दर्ज कर उसे न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।







