सीएमएचओ भारत सिंह बघेल ने किया स्वास्थ्य केंद्रों का निरीक्षण, अव्यवस्थाओं पर जताई नाराजगी
एनक्यूएएस असेसमेंट की तैयारियों का लिया जायजा, टीकाकरण व स्वास्थ्य योजनाओं की समीक्षा

झाबुआ | जनता एक्सप्रेस लाइव – रमेश कुमार सोलंकी।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी झाबुआ डॉ. बी.एस. बघेल ने 1 जनवरी 2026 को जिले के विभिन्न स्वास्थ्य संस्थाओं का भ्रमण कर व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने आयुष्मान आरोग्य मंदिर उप स्वास्थ्य केंद्र बरखेड़ा एवं हैडावा में प्रस्तावित एनक्यूएएस असेसमेंट की तैयारियों का बारीकी से जायजा लिया।
टीकाकरण व स्वास्थ्य कार्यक्रमों की समीक्षा
निरीक्षण के दौरान सीएमएचओ डॉ. बघेल ने
- टीकाकरण की स्थिति
- गर्भवती महिलाओं की चार अनिवार्य जांच
- टीबी, सिकल सेल
- गैर संचारी रोग (NCD)
- आयुष्मान कार्ड निर्माण
की समीक्षा की और संबंधित स्टाफ को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
कमियों पर व्यक्त की नाराजगी
भ्रमण के दौरान कुछ स्वास्थ्य केंद्रों पर पाई गई अव्यवस्थाओं और लापरवाहियों को लेकर सीएमएचओ ने अपने मौलिक स्वभाव के अनुसार नाराजगी भी प्रकट की और सुधार के सख्त निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं किया जाएगा।
एनक्यूएएस प्रमाणीकरण का उद्देश्य
वर्तमान में जिले की स्वास्थ्य संस्थाओं का एनएचएसआरसी (दिल्ली) द्वारा नेशनल क्वालिटी एश्योरेंस स्टैंडर्ड (NQAS) के तहत मूल्यांकन किया जा रहा है। इस प्रक्रिया का उद्देश्य आम नागरिकों को गुणवत्तापूर्ण और मानक आधारित स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना है।
उल्लेखनीय है कि झाबुआ जिले में अब तक 64 स्वास्थ्य संस्थाओं को एनक्यूएएस प्रमाणीकरण प्राप्त हो चुका है।
अधिकारी रहे उपस्थित
इस अवसर पर जिला सीपीएचसी सलाहकार कैलाश चरपोटा एवं जिला क्वालिटी मॉनिटर शेरोन विलसन भी उपस्थित रहे।







