भव्यता और दिव्यता के साथ निकली मां नर्मदा की चुनरी यात्रा, 551 फीट की चुनरी नर्मदा जयंती पर ककराघाट में होगी अर्पित, गाडरवारा नगर हुआ भक्तिमय
गाडरवारा में बसंत पंचमी पर मां नर्मदा की चुनरी यात्रा भव्यता के साथ निकली, 551 फीट की चुनरी नर्मदा जयंती पर ककराघाट में होगी अर्पित।

गाडरवारा। हम सबकी आस्था के केंद्र मां नर्मदा जी के प्रकटोत्सव पर्व नर्मदा जयंती के उपलक्ष्य में गाडरवारा नगर में धार्मिक उल्लास और भक्तिभाव का अद्भुत दृश्य देखने को मिला। मां नमामि नर्मदा भक्त समिति के तत्वावधान में बसंत पंचमी के पावन अवसर पर 13वें वर्ष मां नर्मदा की चुनरी मनोरथ यात्रा भव्यता एवं दिव्यता के साथ निकाली गई।
छिड़ाव घाट से शुरू हुई यात्रा, नगर भ्रमण के बाद हुआ समापन

मां नर्मदा की पूजा-अर्चना के उपरांत छिड़ाव घाट स्थित मां नर्मदा मंदिर से यात्रा का शुभारंभ हुआ। यात्रा नगर के प्रमुख मार्गों—
चौकी, चावड़ी, महावीर भवन, शक्ति चौक, सब्जी मंडी, जवाहरगंज, झंडा चौक—से होती हुई प्रभु निवास के सामने स्थित मां नर्मदा मंदिर पहुंची, जहां मां की आरती एवं प्रसादी वितरण के साथ यात्रा का समापन हुआ।
मां नर्मदा की प्रतिमा व दिव्य कलश का हुआ पूजन
यात्रा में मां नर्मदा की प्रतिमा के साथ दिव्य कलश भी सम्मिलित रहा। मार्ग में जगह-जगह श्रद्धालुओं एवं स्वागत समितियों द्वारा पूजन-अर्चन कर आशीर्वाद प्राप्त किया गया। पूरे नगर में भक्तिमय वातावरण बना रहा।
इस अवसर पर जनप्रतिनिधि, राजनीतिक, धार्मिक, सामाजिक संगठन, महिला-पुरुष श्रद्धालु एवं बड़ी संख्या में नगरवासी उपस्थित रहे।

नर्मदा जयंती पर ककराघाट में होंगे विशेष आयोजन
नर्मदा जयंती के पावन अवसर पर ककराघाट में
- कन्याभोज एवं भंडारा – प्रातः 10 बजे से
- हवन-पूजन, 551 फीट चुनरी अर्पण, दीपदान एवं महाआरती – शाम 5 बजे से
आयोजित किए जाएंगे।
अधिक संख्या में शामिल होने की अपील
आयोजन समिति के ओपी कनकने, राकेश शर्मा, राव संदीप सिंह, अवधेश रूसिया एवं आशीष राय ने समस्त नगरवासियों एवं श्रद्धालुओं से अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर पुण्य लाभ अर्जित करने की अपील की है।








