बाल दिवस स्पेशल: लायंस क्लब समर्पण ने मुस्कान संस्था के बच्चों संग मनाया बाल दिवस
इटारसी में लायंस क्लब समर्पण ने बाल दिवस पर मुस्कान संस्था के गरीब बच्चों के बीच गिफ्ट बांटे, शिक्षा का महत्व बताया और स्वल्पाहार कराया।

संवाददाता सनी लालवानी
इटारसी। 14 नवंबर बाल दिवस के अवसर पर लायंस क्लब समर्पण ने मुस्कान संस्था में रह रहे गरीब एवं असहाय बच्चों के बीच पहुंचकर बाल दिवस मनाया। सुबह 9:30 बजे से 10:30 बजे तक आयोजित इस विशेष कार्यक्रम में बच्चों के चेहरों पर मुस्कान और खुशियों का माहौल देखने को मिला।
बच्चों को बताया बाल दिवस और शिक्षा का महत्व
क्लब सदस्यों ने बच्चों को बाल दिवस का इतिहास, पंडित जवाहरलाल नेहरू के जीवन से जुड़े प्रेरणादायक तथ्य और जीवन में शिक्षा का महत्व समझाया। बच्चों ने भी उत्साहपूर्वक संवाद में भाग लिया और अपने विचार साझा किए।
गिफ्ट और स्वल्पाहार से खिले बच्चों के चेहरे
कार्यक्रम के दौरान लायंस क्लब समर्पण द्वारा बच्चों को उपयोगी गिफ्ट वितरित किए गए। इसके बाद सभी बच्चों को स्वल्पाहार कराया गया। क्लब सदस्यों ने कहा कि बच्चों के चेहरे पर आई मुस्कान ही इस कार्यक्रम की सबसे बड़ी सफलता है।
लायंस क्लब समर्पण के सदस्यों ने दी सेवा
कार्यक्रम में क्लब के कई पदाधिकारी और सदस्य मौजूद रहे, जिनमें प्रमुख रूप से—
- मनोज गुप्ता – PST, लायंस अध्यक्ष
- लायंस ज्योति जगदेव – कोषाध्यक्ष
- लायंस अनिल साहू – सचिव
- लायंस धर्मवीर सैनी
- लायंस अजीत छाबड़ा
- लायंस शेखर महंत
- लायंस खालिक शाह
- लायंस जयश्री महंत
- लायंस प्रभा धार्गा
- लायंस जाफर सिद्दीकी
- लायंस मनोज गालर
- लॉयन नवल सिंह चौहान
- लायंस डॉ. राजेश गुप्ता
- लायंस स्वरूप सिंह घूमर
सहित अन्य सदस्यों ने बच्चों के बीच पहुंचकर अपनी सेवा दी।







