गुंडागर्दी पर चीचली पुलिस का कड़ा प्रहार, मारपीट के तीन आरोपी गिरफ्तार कर भेजे गए जेल
चीचली में चिकन मार्केट मारपीट मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा। आरोपियों पर बीएनएस और एससी/एसटी एक्ट की धाराओं में केस दर्ज।

चीचली/गाडरवारा।
क्षेत्र में बढ़ती गुंडागर्दी पर अंकुश लगाने के लिए चीचली पुलिस ने सख़्त कार्रवाई करते हुए मारपीट के एक मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। यह कार्रवाई थाना चीचली अंतर्गत 20 जनवरी 2026 की रात्रि को हुई गंभीर घटना के बाद की गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, चिकन मार्केट चीचली में आरोपी अबरू पठान उर्फ आबिद, साजिद पठान एवं जाहिद पठान (सभी निवासी चीचली) द्वारा प्रार्थी अजय अहिरवार एवं उसके साथियों के साथ मारपीट की गई थी। घटना के बाद पीड़ित की रिपोर्ट पर थाना चीचली में मामला दर्ज कर विवेचना प्रारंभ की गई।
इन धाराओं में दर्ज हुआ मामला
पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध
धारा 296बी, 115(2), 351(3), 3(5) बीएनएस तथा
एससी/एसटी एक्ट की धारा 3(1)(द-ध), 3(2)(व्हीए)
के तहत अपराध पंजीबद्ध किया।

24 जनवरी को हुई गिरफ्तारी
विवेचना के दौरान पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 24 जनवरी 2026 को तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया और उन्हें न्यायालय में प्रस्तुत किया गया, जहां से न्यायालय ने सभी आरोपियों को जेल भेजने के आदेश दिए।
पुलिस टीम की अहम भूमिका
इस सफल कार्रवाई में
निरीक्षक बी.एस. चौधरी (थाना प्रभारी, चीचली),
उप निरीक्षक अमित गोटिया,
आरक्षक मोहित यादव,
आरक्षक आनंद एवं
प्रधान आरक्षक अमित पटेल
की विशेष भूमिका रही।
अपराधियों को स्पष्ट संदेश
चीचली पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में यह स्पष्ट संदेश गया है कि गुंडागर्दी, मारपीट और कानून व्यवस्था भंग करने वालों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। पुलिस प्रशासन ने आम नागरिकों से भी अपील की है कि किसी भी आपराधिक गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें।







