मध्य प्रदेश
आस्था कलेक्शन के उद्घाटन समारोह में पहुंचे कैबिनेट मंत्री उदय प्रताप सिंह

करेली (पूजा मालवीय)। करेली कपड़ा व्यापार में प्रमुख्यतम प्रतिष्ठान में से एक आस्था कलेक्शन के एक और भव्य प्रतिष्ठान का आज शुभारंभ हुआ। इस शुभारंभ में मध्य प्रदेश के परिवहन एवं स्कूल शिक्षा मंत्री श्री उदय प्रताप सिंह दोपहर को समारोह में पहुंचे, और प्रतिष्ठान के मालिक श्री अनूप अग्रवाल और उनके परिजनों को शुभकामनाएं दी। करेली जो कि व्यापार के लिहाज से जिले में एक प्रमुख स्थान रखती है ऐसे में करेली में शुरू हो रहे नए नए आधुनिक प्रतिष्ठानों को देखकर माननीय मंत्री जी ने प्रसन्नता व्यक्त की। आस्था कलेक्शन करेली में कई वर्षो से रेडिमेट क्लॉथ के व्यापार में अव्वल रहा है अब समय की मांग के अनुसार संचालक ने नए और भव्य को प्रारंभ किया है।







