Breaking News: नरसिंहपुर गोलीकांड – आरोपी 3 घंटे में गिरफ्तार, दो हथियार सप्लायर भी दबोचे गए

नरसिंहपुर। जिले में सोमवार को हुए गोलीकांड के मामले में पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। आपसी विवाद में युवक पर गोली चलाने वाले मुख्य आरोपी को पुलिस ने महज तीन घंटे में गिरफ्तार कर लिया। यही नहीं, पूछताछ में सामने आए अवैध हथियार सप्लाई करने वाले दो अन्य आरोपियों को भी पुलिस ने धर दबोचा है। इस कार्रवाई से पूरे जिले में सनसनी फैल गई और अपराधियों में हड़कंप मच गया है।
घटना कैसे हुई?
नरसिंहपुर निवासी हर्षित नायक पर आरोपी राजा उर्फ श्यामलाल सिलावट ने आपसी रंजिश के चलते हमला कर दिया। विवाद इतना बढ़ा कि आरोपी ने देशी पिस्टल निकालकर हर्षित के पैर में गोली मार दी। गोली लगने से हर्षित घायल हो गया। तत्काल परिजन उसे इलाज के लिए अस्पताल ले गए।
पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई
घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक डॉ. ऋषिकेश मीना ने तुरंत विशेष टीम गठित की। अति. पुलिस अधीक्षक संदीप भूरिया और एसडीओपी मनोज गुप्ता के निर्देशन में थाना प्रभारी गौरव चाटे, सायबर सेल और नगर रक्षा समिति की टीम ने सक्रियता दिखाते हुए इलाके की घेराबंदी कर दी।
सिर्फ 3 घंटे के भीतर पुलिस ने राजा उर्फ श्यामलाल सिलावट को पकड़ लिया। आरोपी के कब्जे से एक देशी पिस्टल और एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया।
दो हथियार सप्लायर भी गिरफ्तार
पूछताछ के दौरान आरोपी ने खुलासा किया कि उसे हथियार सप्लाई करने वाले बालकिशन ठाकुर (निवासी खला) और धनीराम उर्फ मुन्ना ठाकुर (निवासी उमरिया) हैं। पुलिस ने दबिश देकर दोनों को गिरफ्तार कर लिया। इनके पास से दो देशी पिस्टल और तीन जिंदा कारतूस जब्त किए गए।
वैधानिक कार्यवाही
पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ धारा 109(1), 351(3), 296 बीएनएस और 25/27 आर्म्स एक्ट के तहत अपराध दर्ज किया है।
तीनों आरोपियों को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया, जहां से उन्हें ज्यूडिशियल रिमांड पर जेल भेज दिया गया।
पुलिस टीम की भूमिका
इस पूरे ऑपरेशन में अति. पुलिस अधीक्षक संदीप भूरिया, एसडीओपी मनोज गुप्ता, थाना प्रभारी गौरव चाटे के साथ-साथ सायबर सेल और नगर रक्षा समिति की टीम की अहम भूमिका रही। पुलिस अधीक्षक डॉ. मीना ने टीम की तत्परता और सफलता की सराहना की है।
जिले में संदेश
नरसिंहपुर पुलिस की इस तेज कार्रवाई से स्पष्ट संदेश गया है कि अवैध हथियारों और आपराधिक गतिविधियों में शामिल लोगों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।