जबलपुर में खूनी बदला: जेल से छूटते ही प्रेम में धोखे का शक, प्रेमिका के नए दोस्त की बेरहमी से हत्या
जबलपुर के आधारताल में प्रेमिका के नए दोस्त की बेरहमी से हत्या, जेल से छूटते ही बदले की साजिश, एक आरोपी गिरफ्तार।

जबलपुर।
मध्यप्रदेश के जबलपुर जिले में प्रेम संबंधों के टूटने से उपजा आक्रोश एक युवक की जान ले गया। आधारताल थाना क्षेत्र के पन्नी मोहल्ला में रविवार रात एक युवक की बेरहमी से हत्या कर दी गई। इस हत्याकांड की वजह सामने आने के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। पुलिस जांच में पता चला है कि यह हत्या प्रेमिका के छूट जाने और बदले की भावना से प्रेरित थी।
जेल में टूटा रिश्ता, बाहर आते ही बदले की आग
पुलिस के अनुसार पन्नी मोहल्ला निवासी एक युवती और राहुल झारिया के बीच लंबे समय से प्रेम संबंध थे। करीब चार महीने पहले राहुल झारिया किसी आपराधिक मामले में गिरफ्तार होकर जेल चला गया। इसी दौरान युवती की सोशल मीडिया के जरिए मझौली निवासी हरिलाल यादव से दोस्ती हो गई। धीरे-धीरे दोनों के बीच बातचीत बढ़ी और हरिलाल का युवती के मोहल्ले में आना-जाना शुरू हो गया।
जमानत पर बाहर आते ही रची हत्या की साजिश
करीब एक सप्ताह पहले राहुल झारिया जमानत पर जेल से बाहर आया। उसने युवती से संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन युवती ने उससे दूरी बना ली। बाद में राहुल को पता चला कि युवती का संपर्क हरिलाल यादव से हो चुका है। इसी बात से आक्रोशित होकर राहुल ने अपने साथियों अमर गोटिंया, अरविंद रैकवार, राहुल दुबे और अभिषेक दुबे के साथ मिलकर हरिलाल की हत्या की योजना बनाई।
फोन कर बुलाया, पहले से घात लगाए बैठे थे आरोपी
रविवार शाम राहुल ने हरिलाल को फोन कर आधारताल थाना क्षेत्र के पन्नी मोहल्ला में मिलने के लिए बुलाया। हरिलाल बाइक से जैसे ही वहां पहुंचे, पहले से घात लगाए बैठे आरोपियों ने उन पर अचानक हमला कर दिया। आरोपियों ने लोहे की रॉड और धारदार हथियारों से ताबड़तोड़ वार किए।
लहूलुहान हालत में छोड़कर फरार
हमले के बाद आरोपी हरिलाल को लहूलुहान हालत में सड़क पर छोड़कर फरार हो गए। आसपास के लोगों ने जब युवक को खून से लथपथ हालत में पड़ा देखा तो तुरंत पुलिस को सूचना दी। 108 एंबुलेंस की मदद से उसे निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
आधार कार्ड से हुई पहचान, परिजनों में मातम
अस्पताल में मृतक की तलाशी के दौरान उसके पास से आधार कार्ड मिला, जिससे उसकी पहचान हरिलाल यादव, निवासी मझौली के रूप में हुई। घटना की सूचना गांव के सरपंच के माध्यम से मृतक के पिता लक्ष्मण यादव को दी गई। बेटे की मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया।
पुलिस की कार्रवाई, एक आरोपी गिरफ्तार
आधारताल थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की और आसपास के लोगों से पूछताछ की। पुलिस ने सभी नामजद आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। देर रात पुलिस ने एक आरोपी राहुल दुबे को गिरफ्तार कर लिया, जबकि मुख्य आरोपी राहुल झारिया समेत अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।
इलाके में दहशत, कानून व्यवस्था पर सवाल
इस सनसनीखेज हत्या के बाद पन्नी मोहल्ला और आसपास के क्षेत्र में दहशत का माहौल है। प्रेम संबंधों में हिंसा की यह वारदात एक बार फिर कानून-व्यवस्था और युवाओं में बढ़ते अपराधी रुझान पर सवाल खड़े कर रही है।







