सत्साहित्य भेंट कर मनाया जा रहा जन्मदिवस, बम्हौरीकलां के विद्यालय में अनोखी और प्रेरणादायक पहल

बम्हौरीकलां/गाडरवारा। समीपस्थ ग्राम बम्हौरीकलां के शासकीय विद्यालय में जन्मदिन मनाने की एक अनूठी और सराहनीय परंपरा शुरू की गई है। यहां बच्चों और शिक्षकों का जन्मदिन सत्साहित्य भेंट कर मनाया जाता है, जिससे शिक्षा के साथ-साथ संस्कारों का भी विकास हो रहा है।
विद्यालय के शिक्षक नगेन्द्र त्रिपाठी ने जानकारी देते हुए बताया कि इस परंपरा की शुरुआत गत वर्ष की गई थी। इसके तहत विद्यार्थियों एवं शिक्षकों के जन्मदिन के अवसर पर गीताप्रेस सहित अन्य प्रतिष्ठित प्रकाशकों की जीवनोपयोगी, नैतिक और प्रेरणादायक पुस्तकें भेंट की जाती हैं।
पढ़ो और आगे भी बांटो – दिया जाता है प्रेरणा का संदेश
इस पहल की खास बात यह है कि पुस्तक भेंट करने के साथ-साथ बच्चों और शिक्षकों से यह भी कहा जाता है कि वे इन पुस्तकों को पढ़कर अन्य लोगों को भी पढ़ने के लिए भेंट करें, ताकि सत्साहित्य का संदेश अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचे।
संजना नागा के जन्मदिन पर किया गया साहित्य भेंट
इसी कड़ी में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में आईटीसी लैब इंस्ट्रक्टर के पद पर पदस्थ बिटिया संजना नागा के जन्मदिन के अवसर पर उन्हें प्रेरणादायक सत्साहित्य भेंट किया गया और उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी गईं।
इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षकगण उपस्थित रहे और सभी ने इस पहल को समाज के लिए प्रेरणास्पद बताया।
समाज के लिए प्रेरणादायक पहल
विद्यालय की यह परंपरा न केवल बच्चों में पढ़ने की आदत को बढ़ावा दे रही है, बल्कि यह भी सिखा रही है कि जन्मदिन जैसे अवसरों को सकारात्मक और सार्थक तरीके से कैसे मनाया जा सकता है।







