इंदौर के बहुचर्चित राजा रघुवंशी हत्याकांड में बड़ा मोड़, सोनम के बयान से मचा हड़कंप
Raja Raghuvanshi Murder Case में नया मोड़। आरोपी सोनम रघुवंशी ने शिलॉन्ग कोर्ट में जमानत याचिका दायर की, राज कुशवाह को बताया भाई। पढ़ें पूरी खबर।

Raja Raghuvanshi Murder Case Update | इंदौर/शिलॉन्ग। मध्य प्रदेश के बहुचर्चित राजा रघुवंशी हत्याकांड में एक बार फिर बड़ा अपडेट सामने आया है। मृतक राजा रघुवंशी की पत्नी और मुख्य आरोपी सोनम रघुवंशी ने शिलॉन्ग कोर्ट में जमानत याचिका दायर की है। याचिका में सोनम ने खुद को निर्दोष बताते हुए ऐसा बयान दिया है, जिसने पूरे मामले को नया मोड़ दे दिया है।
सोनम रघुवंशी ने कोर्ट में कहा है कि वह राजा रघुवंशी के साथ शादी से खुश थी और उसने किसी भी तरह की साजिश में भाग नहीं लिया। इतना ही नहीं, सोनम ने जिस राज कुशवाह को अब तक उसका कथित प्रेमी बताया जा रहा था, उसे अपना भाई बताया है। सोनम के इस बयान ने जांच एजेंसियों और आम लोगों को चौंका दिया है।
उधर, मृतक राजा रघुवंशी के भाई विपिन रघुवंशी ने सोनम की जमानत याचिका पर कड़ा ऐतराज जताया है। विपिन का आरोप है कि सोनम का परिवार लगातार उसकी मदद कर रहा है और सच्चाई को दबाने की कोशिश की जा रही है।
गौरतलब है कि राजा रघुवंशी (29) और सोनम रघुवंशी (25) शादी के बाद हनीमून पर शिलॉन्ग (मेघालय) गए थे, जहां कुछ दिन बाद राजा की लाश संदिग्ध हालत में बरामद हुई थी। जांच के दौरान शिलॉन्ग पुलिस ने इस हत्याकांड का मास्टरमाइंड सोनम को बताया।
पुलिस ने सोनम के साथ राज कुशवाह, आकाश राजपूत, आनंद और विशाल को गिरफ्तार किया था। मामले में पुलिस द्वारा 790 पेज की चार्जशीट पेश की गई है, जिसमें 90 गवाहों के बयान दर्ज हैं। चार्जशीट में IPC की धारा 302 (हत्या) और साजिश के तहत सभी आरोपियों के खिलाफ दोष सिद्ध करने का दावा किया गया है।
अब सोनम की जमानत याचिका पर कोर्ट के फैसले का सभी को इंतजार है, जिससे इस हाई-प्रोफाइल हत्याकांड में आगे की दिशा तय होगी।







