बड़ी खबर: गाडरवारा में बड़ा हादसा टला — ट्राला रेलवे ट्रैक पर फंसा, घंटों रुकी रहीं ट्रेनें, ड्राइवर फरार
गाडरवारा देर रात चीचली फाटक के पास अफरा-तफरी मची, पुलिस की सूझबूझ से बची बड़ी दुर्घटना

गाडरवारा (नरसिंहपुर)। देर रात गाडरवारा से एनटीपीसी की ओर जा रहा एक ट्राला (ट्रक-ट्रेलर) अचानक चीचली रेलवे फाटक के बीचोंबीच फंस गया, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई।
रेलवे ट्रैक पर ट्राला फंस जाने से घंटों तक रेल यातायात बाधित रहा। कई ट्रेनें मौके पर ही रुकी रहीं।
ट्राला अनियंत्रित होकर पहुंचा ट्रैक पर
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, ट्राला तेज रफ्तार में था और अनियंत्रित होकर सीधे रेलवे ट्रैक के बीच जा फंसा।
घटना के बाद ड्राइवर मौके से फरार हो गया। बताया जा रहा है कि उसने ट्रक की स्टीयरिंग लॉक कर दी और वाहन वहीं छोड़ दिया।
पुलिस की तत्परता से टला बड़ा हादसा
गाडरवारा पुलिस ने मौके पर पहुंचकर तत्परता से कार्रवाई की और रेलवे ट्रैक से ट्राला हटवाया, जिससे किसी बड़ी दुर्घटना को टाला जा सका।
स्थानीय लोगों ने बताया कि इस दौरान जीआरपी पुलिस ने कोई सहायता नहीं की, जिससे लोगों में नाराजगी देखी गई।
सवाल उठे — ड्राइवर क्यों भागा?
घटना के बाद यह सवाल उठ रहा है कि ड्राइवर ने गाड़ी लॉक कर भागने की वजह क्या थी?
क्या यह किसी बड़ी साजिश या सुरक्षा चूक से जुड़ा मामला तो नहीं?
फिलहाल, पुलिस ने ट्राला जब्त कर जांच शुरू कर दी है।








