आगामी 2 वर्षों में होंगे बड़े विकास कार्य: विधायक उईके
विधायक उईके ने ली विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक, विकास कार्यों की समीक्षा

संवाददाता शैलेंद्र गुप्ता
शाहपुर । शुक्रवार को विधायक श्रीमती गंगा सज्जन सिंह उईके ने अपने निवास पर विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक लेकर प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत आगामी वर्षों में होने वाले विकास कार्यों की समीक्षा की। बैठक में बताया गया कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना-IV के तहत विधानसभा घोड़ाडोगरी में आगामी वर्षों में 153.75 कि.मी. 56 सड़कों का निर्माण कराया जावेगा।
इसके अलावा, मध्यप्रदेश शासन की मुख्यमंत्री मजरा-टोला योजना के तहत विधानसभा घोड़ाडोगरी में आगामी वर्षों में 37.84 कि.मी. 57 सड़कों का निर्माण कराया जावेगा। साथ ही, मध्यप्रदेश शासन की क्षतिग्रस्त पुलों का पुर्ननिर्माण योजना के तहत विधानसभा घोड़ाडोगरी में 02 पुलों का निर्माण आगामी वर्षों में कराया जावेगा, जिनमें से एक चोपना रोड से झोली 2 के बीच नदी पर 120 मीटर लंबा पुल और दूसरा धरमपुर से नारायनपुर के बीच नदी पर 90 मीटर लंबा पुल शामिल है।
विधायक उईके ने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि इन विकास कार्यों को समयबद्ध तरीके से पूरा किया जाए और गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए। उन्होंने कहा कि इन विकास कार्यों से क्षेत्र के लोगों को बेहतर सड़क सुविधा मिलेगी और उनका जीवन आसान होगा।
इस दौरान महाप्रबंधक बैतूल के आर के जैन एवं विभागीय अधिकारी सोलंकी उपस्थित रहे।







