Betul crime news: छात्रावास में सोते समय आदिवासी छात्र पर पेट्रोल डालकर जलाने की कोशिश, बैतूल में सनसनी
Betul Crime News: बैतूल जिले में आदिवासी छात्र पर छात्रावास में पेट्रोल डालकर जलाने की कोशिश। CCTV फुटेज और अधीक्षक की भूमिका पर उठे सवाल। पढ़ें पूरी खबर।

संवाददाता शैलेंद्र गुप्ता शाहपुर
बैतूल। मध्यप्रदेश के बैतूल जिले से सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां धार आदिवासी बालक छात्रावास में रह रहे एक छात्र को सोते वक्त पेट्रोल डालकर जलाने की कोशिश की गई। घटना ने न सिर्फ प्रशासन को कटघरे में खड़ा कर दिया है, बल्कि छात्रावास की सुरक्षा व्यवस्था पर भी गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
घटना कैसे हुई?
जानकारी के अनुसार, शाहपुर तहसील के कुसमीरी गांव निवासी 13 वर्षीय अभिषेक टेकाम (कक्षा 8वीं का छात्र) छात्रावास में रात को सो रहा था। इसी दौरान किसी अज्ञात व्यक्ति ने उसके कमर के नीचे पेट्रोल डालकर आग लगाने की कोशिश की।
अचानक आग की तपिश से नींद खुली तो छात्र ने शोर मचाकर अपनी जान बचाई। घटना में छात्र गंभीर रूप से झुलस गया। फिलहाल उसे आदिवासी विकास विभाग (एसी ट्राइबल) की मदद से जिला चिकित्सालय बैतूल में भर्ती कराया गया है।
सीसीटीवी फुटेज पर संशय
छात्रावास परिसर में लगे CCTV कैमरों में पूरी घटना रिकॉर्ड होने की संभावना है। लेकिन अधीक्षक पर आरोप है कि वे मामले को दबाने की कोशिश कर रहे हैं। परिजनों को यह कहने के लिए दबाव बनाया जा रहा है कि घटना घर पर हुई थी।
सवाल यह है कि –
- यदि घटना घर पर हुई, तो एसी ट्राइबल का हस्तक्षेप क्यों?
- जांच छात्रावास परिसर में क्यों की जा रही है?
पहले भी उठे थे सवाल
यही नहीं, इसी छात्रावास से कुछ समय पहले एक प्यून को भी निलंबित किया गया था। अब फिर से इस तरह की गंभीर घटना होने से छात्रावास की सुरक्षा और प्रबंधन पर बड़े सवाल उठने लगे हैं।
प्रशासन का क्या कहना है?
सहायक आयुक्त (एसी ट्राइबल) का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और रिपोर्ट आने के बाद ही कार्रवाई की जाएगी। हालांकि अब तक न तो CCTV फुटेज सार्वजनिक हुए हैं और न ही अधीक्षक पर कोई ठोस कार्रवाई की गई है।