Betul Accident News: 225 किमी तक दर्द से तड़पता रहा युवक, जांघ में आर-पार घुसा सरिया, उसी हालत में भोपाल रेफर
Betul Accident News: बैतूल में सड़क हादसे में युवक की जांघ में लोहे का सरिया आर-पार घुस गया। गंभीर हालत में 225 किमी दूर भोपाल रेफर किया गया, कार चालक फरार।

संवाददाता शैलेंद्र गुप्ता
बैतूल।
संवेदनाओं और स्वास्थ्य व्यवस्था की परीक्षा लेता एक दिल दहला देने वाला मामला बैतूल-भोपाल राष्ट्रीय राजमार्ग पर सामने आया है। एक सड़क हादसे में युवक की जांघ में लोहे का सरिया आर-पार घुस गया, लेकिन गंभीर हालत के बावजूद उसे उसी अवस्था में करीब 225 किलोमीटर दूर भोपाल रेफर कर दिया गया। इस दौरान युवक एम्बुलेंस में असहनीय दर्द से कराहता रहा।
तेज रफ्तार कार के कट से हुआ हादसा
यह हादसा शाहपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत नीमपानी बाचा ढाबे के पास हुआ।
ग्राम कोटमी माल निवासी धर्मेंद्र उइके (29) अपनी बहन पूनम उइके (24) के साथ बाइक से पाढर बाजार जा रहे थे। इसी दौरान पीछे से आ रही लाल रंग की तेज रफ्तार कार ने अचानक कट मार दिया।
संतुलन बिगड़ते ही बाइक पुलिया से नीचे जा गिरी और दोनों भाई-बहन गंभीर रूप से घायल हो गए।
जांघ को चीरता हुआ आर-पार निकला लोहे का सरिया
पुलिया के नीचे लगे लोहे के सरियों में धर्मेंद्र की जांघ फंस गई।
सरिया पैर को चीरते हुए आर-पार निकल गया, जिससे युवक मौके पर ही दर्द से तड़पने लगा।
हादसे में बहन पूनम भी नीचे गिरकर घायल हो गई।
गैस कटर से काटा गया सरिया, कड़ी मशक्कत के बाद निकाला बाहर
राहगीरों की सूचना पर डायल-112, शाहपुर और पाढर थाना पुलिस मौके पर पहुंची।
युवक की गंभीर हालत को देखते हुए गैस कटर मंगवाया गया।
काफी मशक्कत के बाद सरिया काटकर धर्मेंद्र को बाहर निकाला गया और दोनों घायलों को 112 एम्बुलेंस से जिला अस्पताल बैतूल पहुंचाया गया।
माइक्रो-वैस्कुलर सर्जरी के लिए भोपाल रेफर
जिला अस्पताल में डॉक्टरों ने धर्मेंद्र की हालत को नाजुक बताया।
मेडिकल ऑफिसर डॉ. प्रकाश तिवारी के अनुसार, जांघ में सरिया आर-पार होने से नसों और मांसपेशियों को गंभीर नुकसान पहुंचने की आशंका थी।
स्थानीय स्तर पर सर्जरी जोखिम भरी होने के कारण युवक को भोपाल स्थित गांधी मेडिकल कॉलेज में माइक्रो-वैस्कुलर सर्जरी के लिए रेफर किया गया।
युवक ने जांघ में फंसे सरिया के साथ 225 किलोमीटर का सफर तय किया, इस दौरान वह लगातार दर्द से कराहता रहा।
बहन की हालत स्थिर, कार चालक फरार
घायल बहन पूनम उइके का इलाज जिला अस्पताल बैतूल में जारी है और उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है।
पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। हादसे के बाद से कार चालक फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है।







