गाडरवारा में स्वच्छता को लेकर जागरूकता अभियान तेज, नागरिकों को कचरा पृथक्करण की दी जा रही जानकारी
गाडरवारा में स्वच्छ भारत मिशन के तहत कचरा पृथक्करण को लेकर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। 24 वार्डों में नागरिकों को चार प्रकार का कचरा अलग-अलग डस्टबिन में रखने की जानकारी दी गई।

गाडरवारा। शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाए रखने के उद्देश्य से स्वच्छ भारत मिशन (शहरी) के तहत गाडरवारा नगर में नागरिकों को कचरा स्रोत पर ही पृथक-पृथक करने के लिए लगातार जागरूक किया जा रहा है। नागरिकों को चार प्रकार के कचरे को अलग-अलग डस्टबिन में रखने की जानकारी दी जा रही है।
नगर पालिका अध्यक्ष पं. शिवाकांत मिश्रा, स्वास्थ्य सभापति शुभम राजपूत एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी वैभव देशमुख के निर्देशानुसार तथा स्वच्छता नोडल अधिकारी सत्यम जाट के मार्गदर्शन में प्रयत्न एक सामाजिक विकास परिषद (एनजीओ) की टीम द्वारा यह अभियान चलाया जा रहा है।
24 वार्डों में घर-घर संपर्क
एनजीओ की टीम द्वारा नगर पालिका क्षेत्र गाडरवारा के 24 वार्डों में नागरिकों से सीधा संपर्क कर उन्हें कचरा पृथक्करण के महत्व के बारे में बताया जा रहा है। नागरिकों को समझाया गया कि चार प्रकार के कचरे को चार अलग-अलग डस्टबिन में रखना क्यों आवश्यक है।
चार प्रकार के कचरे की दी गई जानकारी
अभियान के दौरान नागरिकों को निम्न प्रकार से कचरा अलग करने के लिए प्रेरित किया गया—
सूखा कचरा:
कागज, गत्ता, प्लास्टिक बोतलें, पॉलीथिन, कांच, धातु के डिब्बे, रबर, थर्माकोल
गीला कचरा:
रसोई का कचरा जैसे सब्जियों व फलों के छिलके, बचा हुआ खाना, चाय की पत्ती
घरेलू हानिकारक कचरा:
पुराने कंप्यूटर, मोबाइल, लैपटॉप, चार्जर, बैटरी, केबल, टूटे इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, बल्ब आदि
सैनिटरी अपशिष्ट:
सैनिटरी नैपकिन, डायपर, इस्तेमाल की गई पट्टियां, बैंडेज, एक्सपायर दवाएं, इंजेक्शन की सुई
नागरिकों से अपील की गई कि कचरा इधर-उधर न फेंकें और केवल कचरा संग्रहण वाहन में ही डालें।
अधिकारी व कर्मचारी रहे मौजूद
इस अभियान में नगर पालिका स्वास्थ्य शाखा प्रभारी संजय श्रीवास, स्वच्छता पर्यवेक्षक प्रदीप मिश्रा, अजय वाल्मीक, पंकज पटेल, अभिषेक शुक्ला, करण घारू सहित एनजीओ से आकाश सेन, सचिन सेन एवं अन्य सदस्य उपस्थित रहे।
नगर पालिका प्रशासन ने नागरिकों से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि स्वच्छ गाडरवारा की जिम्मेदारी हम सभी की है।







