ताजा खबरेंमध्य प्रदेश

Archana Tiwari Missing Case: 12 दिन बाद मिल गईं एडवोकेट अर्चना तिवारी, यूपी-नेपाल बॉर्डर से बरामद, 20 अगस्त को भोपाल लाएगी पुलिस

भोपाल। मध्यप्रदेश के कटनी से ट्रेन में सफर के दौरान लापता हुई एडवोकेट अर्चना तिवारी आखिरकार 12 दिन बाद मिल गई हैं। पुलिस ने अर्चना को उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले से बरामद किया है। जानकारी के अनुसार, वह नेपाल बॉर्डर के पास मिली। अब रेलवे पुलिस 20 अगस्त को अर्चना तिवारी को लेकर भोपाल पहुंचेगी।

लखीमपुर खीरी से बरामद हुईं अर्चना तिवारी

भोपाल रेलवे एसपी राहुल कुमार लोढ़ा ने बताया कि 7-8 अगस्त की रात को नर्मदा एक्सप्रेस से सफर के दौरान अर्चना तिवारी लापता हो गई थीं। इसके बाद से पुलिस लगातार अलग-अलग राज्यों में उनकी तलाश कर रही थी। 12 दिन के लंबे सर्च ऑपरेशन के बाद पुलिस को 19 अगस्त की रात बड़ी सफलता मिली और अर्चना को यूपी-नेपाल बॉर्डर के पास लखीमपुर खीरी से सुरक्षित बरामद कर लिया गया।

परिवार से हुई थी बात

19 अगस्त को दिनभर कयास लगाए जा रहे थे कि अर्चना तिवारी मिल गई हैं। देर रात इस बात की पुष्टि भी हो गई। अर्चना की परिवार से बातचीत भी कराई गई है और वह फिलहाल सुरक्षित हैं। शुरुआत में उनके ग्वालियर या दिल्ली में होने की चर्चा थी, लेकिन अब साफ हो गया है कि वे लखीमपुर खीरी में मिली हैं।

पुलिस ने किया था दावा – अर्चना सुरक्षित

इस बीच रेलवे पुलिस का कहना है कि अर्चना तिवारी पूरी तरह सुरक्षित हैं। एसपी राहुल कुमार लोढ़ा ने बताया कि पुलिस टीम उन्हें लेकर भोपाल के लिए रवाना हो चुकी है। अर्चना के बयान दर्ज किए जाएंगे और फिर आगे की कार्रवाई होगी।

20 अगस्त को होगा बड़ा खुलासा

रेलवे पुलिस ने संकेत दिए हैं कि अर्चना तिवारी केस का खुलासा रोंगटे खड़े कर देने वाला होगा। यह जांच का विषय है कि आखिर अर्चना 13 दिन तक कहां रहीं और वे एमपी से होते हुए यूपी-नेपाल बॉर्डर तक कैसे पहुंचीं। पुलिस ने साफ किया है कि इस पूरे मामले में 20 अगस्त को प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए बड़ा खुलासा किया जाएगा।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!