पुलिस अधीक्षक नर्मदापुरम द्वारा पुलिस लाईन का वार्षिक निरीक्षण, व्यवस्थाओं की बारीकी से समीक्षा विभिन्न शाखाओं का गहन परीक्षण, उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी-कर्मचारियों की सराहना

संवाददाता राकेश पटेल इक्का
नर्मदापुरम।
आज दिनांक 31 दिसंबर 2025 को पुलिस अधीक्षक नर्मदापुरम श्री साई कृष्णा (भा.पु.से.) द्वारा पुलिस लाईन नर्मदापुरम का वार्षिक निरीक्षण किया गया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक ने पुलिस लाईन स्थित विभिन्न शाखाओं, संसाधनों एवं व्यवस्थाओं का सूक्ष्म एवं व्यवस्थित ढंग से निरीक्षण कर उनकी कार्यप्रणाली की समीक्षा की।

निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक द्वारा आर्म्स शाखा, स्टोर शाखा, बी.डी.डी.एस. (BDDS) टीम, मोटर ट्रांसपोर्ट (एम.टी.) शाखा, पुलिस कैंटीन, दिशा लर्निंग सेंटर एवं पुलिस जिम का विशेष रूप से निरीक्षण किया गया। उन्होंने संबंधित शाखाओं के अभिलेखों, उपकरणों, वाहनों एवं अन्य संसाधनों की स्थिति का अवलोकन करते हुए उनके समुचित रख-रखाव, सुरक्षा एवं प्रभावी उपयोग के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

पुलिस अधीक्षक श्री साई कृष्णा ने निरीक्षण के दौरान अनुशासित एवं उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी-कर्मचारियों की सराहना करते हुए उनका उत्साहवर्धन किया। साथ ही उन्होंने दिशा लर्निंग सेंटर, जिम एवं पुलिस कैंटीन में आधुनिक सुविधाएं, स्वच्छता एवं सुरक्षित वातावरण बनाए रखने पर विशेष बल दिया, जिससे पुलिसकर्मियों को बेहतर कार्य वातावरण उपलब्ध हो सके।

निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक ने समस्त अधिकारी एवं कर्मचारियों को कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने, जनहित में पूर्ण निष्ठा एवं ईमानदारी से कार्य करने तथा अपने कर्तव्यों के निर्वहन में पारदर्शिता, सतर्कता एवं अनुशासन बनाए रखने के निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट किया कि एक सशक्त, अनुशासित एवं संवेदनशील पुलिस व्यवस्था ही जनता के विश्वास की आधारशिला होती है।
इस अवसर पर रक्षित निरीक्षक श्रीमती स्नेहा चंदेल, सूबेदार सूरज जमरा, सूबेदार ईशान रिछारिया सहित पुलिस लाईन नर्मदापुरम के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
उल्लेखनीय है कि पुलिस अधीक्षक श्री साई कृष्णा का यह निरीक्षण न केवल प्रशासनिक औपचारिकता रहा, बल्कि पुलिस लाईन की प्रत्येक व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़, व्यवस्थित एवं प्रभावी बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम सिद्ध हुआ।







