अमरीश राय जिला राइस मिलर्स एसोसिएशन नरसिंहपुर के निर्विरोध अध्यक्ष बने, शुभचिंतकों ने दी बधाई
नरसिंहपुर जिला राइस मिलर्स एसोसिएशन की नई कार्यकारिणी गठित, अमरीश राय बने निर्विरोध अध्यक्ष, मिलर्स ने दी बधाई।

संवाददाता अवधेश चौकसे
गाडरवारा / नरसिंहपुर।
जिला राइस मिलर्स एसोसिएशन नरसिंहपुर की नवीन कार्यकारिणी के गठन को लेकर 21 जनवरी को गाडरवारा स्थित होटल सुरभि पैलेस में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में सर्वसम्मति से राय राइस मिल सालीचौका के संचालक श्री अमरीश राय (गोलू भैया) को जिला राइस मिलर्स एसोसिएशन नरसिंहपुर का निर्विरोध अध्यक्ष मनोनीत किया गया।
नई कार्यकारिणी का गठन
बैठक में अन्य पदाधिकारियों का भी चयन सर्वसम्मति से किया गया, जिसमें—
- उपाध्यक्ष –
- पं. अनिल आचार्य (अन्यपूर्णा राइस मिल, करेली)
- शैलेन्द्र सिंह राजपूत (ग्रीन इंडिया राइस मिल, गाडरवारा)
- सचिव –
- श्री अजय सिंह (जय नरसिंह राइस मिल, नरसिंहपुर)
- कोषाध्यक्ष –
- श्री अनुराग लूनावत (लूनावत राइस मिल, गाडरवारा)
शुभचिंतकों ने जताई खुशी
नवनियुक्त पदाधिकारियों को जिले के राइस मिलर्स, इष्ट मित्रों एवं शुभचिंतकों ने हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए आशा व्यक्त की कि नई कार्यकारिणी जिले के सभी राइस मिलर्स के हितों की रक्षा और विकास के लिए पूरी निष्ठा व तत्परता से कार्य करेगी।
बैठक में जिले के प्रमुख मिलर्स रहे उपस्थित
इस अवसर पर जिले के अनेक राइस मिल संचालक मौजूद रहे, जिनमें प्रमुख रूप से—
जितेंद्र राय (तिरुपति राइस मिल), मयंक दीक्षित (मातेश्वरी सिंह राइस मिल), राजेश वर्मा (हीरा राइस मिल), मोहन कुशवाहा (यश राइस मिल), मनोज राजपूत (श्रीराम राइस मिल), पवन सोनू (पवन राइस मिल), हेमंत प्रजापति (गजानन राइस मिल), आशुतोष दुबे (राधा किशन), आदित्य जैन (विद्यासागर), उदित सोनी (मेकलसुता), शाहरुख, आकाश (कोरव राइस मिल), सुशील (श्रीकृष्णा राइस मिल), आजाद (भामा सा राइस मिल) सहित जिले के लगभग सभी राइस मिलर्स उपस्थित रहे।
जिले के मिलर्स में उत्साह
नई कार्यकारिणी के गठन से जिले के राइस मिलर्स में उत्साह का माहौल देखा गया। सभी ने संगठन को और अधिक मजबूत बनाने तथा मिलर्स की समस्याओं के समाधान के लिए मिलकर कार्य करने का संकल्प लिया।







