मध्य प्रदेश
परम पूज्य शंकराचार्य जी से भेंट कर आशीर्वाद लेकर परशुराम सेना संगठन विस्तार एवं गौ सेवा पर चर्चा

गाडरवारा। विगत दिवस पावन काशी नगरी के श्री विद्या मठ में परम पूज्य ज्योतिष पीठाधीश्वर जगदगुरू शंकराचार्य स्वामी श्री अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती जी से समाजसेवी एवं परशुराम सेना के जिला अधयक्ष मुकेश बसेडिया ने सौजन्य भेंट की। इस अवसर पर उन्होंने पादुका पूजन अर्चन कर आशीर्वाद लिया। इस दौरान उन्होंने परशुराम सेना मप्र जिला नरसिंहपुर में संगठन विस्तार के साथ साथ गौ माता की सुरक्षा एवं संवर्धन हेतु मार्गदर्शन लिया। इस अवसर पर शंकराचार्य जी ने पीत वस्त्र,फल भेंटकर अपना आशीर्वाद प्रदान किया एवं संगठन विस्तार की आज्ञा प्रदान की एवं कहा कि समाज में सनातन धर्म का प्रचार प्रसार करते रहें एवं समाजसेवा के माध्यम से दीन दुःखियो की सेवा का पुनीत कार्य करते रहें।







